डीएनए हिंदी: टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले करीब 15 सालों से लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो के हर एक किरदार को लोग काफी पसंद करते हैं. निर्माता असित कुमार मोदी का शो टीवी पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो बन गया है. हालांकि ये शो इस बीच काफी विवादों में भी रहा है पर फैंस के लिए एक गुड न्यूज सामने आई हैं. खबर है कि टीवी शो ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book Of World Records 2024) में नाम दर्ज कर लिया है.
कोईमोई की खबर के अनुसार, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का नया एडिशन सामने आया है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने 2 जुलाई, 2022 तक कुल 3,500 एपिसोड के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया था. शो ने अब तक (14 अक्टूबर, 2023) 3902 एपिसोड टेलिकास्ट किए हैं. वैसे ये पहली बार नहीं है जब इसने ये रिकॉर्ड दर्ज किया है.
2021 में इसने सबसे लंबे समय तक चलने वाला भारतीय सिटकॉम बनने का रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया था. तारक मेहता का उल्टा चश्मा 28 जुलाई 2008 को शुरू हुआ था और अब 15 सालों से ज्यादा समय से सफलतापूर्वक चल रहा है. यह सबसे लंबे समय तक चलने वाला भारतीय सिटकॉम भी बन गया है. यही नहीं शो इससे पहले लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज करा चुका है.
ये भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल के 'बापूजी' खाते हैं गुटका? ट्रोल होने पर एक्टर ने खुद दिया जवाब
पिछले कुछ सालों में दिशा वकानी, शैलेश लोढ़ा, नेहा मेहता, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल और मोनिका भदोरिया जैसे कलाकारों ने शो को छोड़ दिया है. वहीं जेनिफर ने मेकर्स पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. वहीं शैलेश ने भी पैसों को लेकर असित मोदी पर कई आरोप लगाए थे और मामला कोर्ट तक पहुंच गया था.
ये भी पढ़ें: Kapil Sharma के शो पर फिर भड़के Shailesh Lodha, बताया क्यों नहीं पसंद है उनकी कॉमेडी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
तारक मेहता ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में बनाई जगह, तमाम विवादों के बीच शो के सिर सजा ताज