डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे का सबसे लंबा चलने वाला शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है. शो पर मेकर्स के खिलाफ कई बार चौंकाने वाले आरोप लग चुके हैं. एक ऐसा ही मामला हुआ था एक्टर शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) के साथ उन्होंने शो छोड़ने के बाद मेकर्स पर फीस ना देने के लिए केस किया था. शैलेश ने बताया कि हाल ही में वो केस जीत गए हैं और असित मोदी (Asit Modi) उन्हें 1 करोड़ रुपए हर्जाना देंगे. अब असित ने इस पूरे मामले पर जवाब दिया है.

जब शैलेश ने ये दावे किए तह असित ने कोई रिएक्शन नहीं दिया वहीं, अब जाकर प्रोड्यूसर ने इस मामले पर रिएक्शन दिया है. असित ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा है कि 'शैलेश ने जो कहा कि वह केस जीत चुके हैं, यह उन्होंने गलत कहा है'. उन्होंने कहा कि 'कोर्ट ऑर्डर के मुताबिक, हम दोनों की आपसी सहमति से सुलह हुई है. न कि वह कोई केस जीते हैं'.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta के सेट पर हुई भयंकर लड़ाई, Jethalal के साथ मेकर्स ने की बदसलूकी, सामने आया पूरा किस्सा

असित हैरान हैं कि शैलेश ऐसे आरोप क्यों लगा रहे हैं और झूठ क्यों फैला रहे हैं. उन्हें इस हद तक क्यों जाना पड़ा है. असित ने शैलेश के आरोपों पर भी जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि 'जब कोई एक्टर शो छोड़कर जाता है तब उसकी एक प्रक्रिया होती है और उसे कुछ पेपर्स साइन करने पड़ते हैं, जिसे शैलेश ने साइन करने से मना कर दिया था. इसीलिए उनकी पेमेंट रुकी हुई थी. असित ने इस मामले पर बैठकर बात करने के बजाए NCLT (नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल) के पास जाकर बात कोर्ट केस तक पहुंचाना सही समझा'. असित ने शैलेश को 'परिवार की तरह' बताया और कहा कि 'मैं उनके बर्ताव से काफी नाराज हूं'.

ये भी पढ़ें- असित मोदी के खिलाफ शैलेश लोढ़ा ने जीता केस, मिलेंगे 1 करोड़ रुपये, जानें पूरा मामला

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Asit modi says shailesh lodha did not win the case it was mutual decision
Short Title
'Taarak Mehta के खिलाफ शैलेश लोढ़ा ने नहीं जीता केस', असित मोदी ने बताई सच्चाई
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Asit Modi On Shailesh Lodha
Caption

Asit Modi On Shailesh Lodha: शैलेश लोढ़ा पर बोले असित मोदी

Date updated
Date published
Home Title

'Taarak Mehta के खिलाफ शैलेश लोढ़ा ने नहीं जीता केस', असित मोदी ने सच्चाई पर तोड़ी चुप्पी

Word Count
367