डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे के पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के नए 'मेहता साहेब' अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. सचिन श्रॉफ (sacchin shrof) जल्द ही दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. एक्टर की वेडिंग डेट भी सामने आ चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  सचिन इसी महीने की 25 तारीक को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. हालांकि, एक्टर की होने वाली दुल्हन अभी 'सीक्रेट' बनी हुई हैं. 

बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन अपनी फैमिली फ्रेंड से शादी करेंगे. एक्टर का परिवार अभी दुल्हन के विषय में ज्यादा बात नहीं करना चाहता है इसलिए फिलहाल उनकी पहचान छुपाई जा रही है. 

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़ने के 5 साल बाद इतनी बदल गई हैं 'दयाबेन', पहली बार दिखी बेटे की झलक

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सचिन श्रॉफ की वाइफ टू बी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से नहीं हैं. इससे अलग वो एक इवेंट मैनेजर और इंटीरियर डिजाइनर हैं. वे सालों तक सचिन की बहन की दोस्त रही हैं. वहीं, अब परिवार के सुझाव पर अब एक्टर की लाइफ पार्टनर बनने जा रही हैं.  

बता दें कि सचिन श्रॉफ ने पहले 15 फरवरी 2009 को एक्ट्रेस जूही परमार के साथ शादी रचाई थी. हालांकि, दोनों का ये रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सका. शादी के नौ साल बाद जनवरी 2018 में सचिन और जूही का तलाक हो गया. कपल की एक 10 साल की बेटी भी है.

यह भी पढ़ें- TMKOC में हुई 'नए टप्पू' की गर्लफ्रेंड की एंट्री, बहू को देख ऐसा रहा जेठीलाल और चंपक चाचा का रिएक्शन

बात अगर एक्टर के वर्क फ्रंट की करें तो तारक मेहता शो के साथ-साथ सचिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेहतरीन परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में वे सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'डबल एक्सएल' में भी नजर आए थे. इसके अलावा सचिन एमएक्स प्लेयर की फेमस वेब सीरीज 'आश्रम' का भी हिस्सा रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah actor Juhi Parmar Ex Husband sacchin shrof To Get Married with Sister friend
Short Title
50 साल की उम्र में दूसरी शादी करने जा रहे नए तारक मेहता
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff)
Date updated
Date published
Home Title

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 50 साल की उम्र में दूसरी शादी करने जा रहे नए तारक मेहता, कौन हैं सीक्रेट दुल्हन?