डीएनए हिंदी: मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. टीवी के फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) और कई हिंदी और मराठी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले स्टार एक्टर सुनील होलकर (Sunil Holkar) अब इस दुनिया में नहीं रहे. सुनील ने 40 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ पड़ी है. फैंस नम आंखों से अपने चहेते कलाकार को याद कर रहे हैं.
सुनील होलकर के यूं चले जाने से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक्टर 40 साल की उम्र में अपनी मां, पिता, पत्नी और दो बच्चों को रोता छोड़ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को सुनील होलकर लंबे समय से लीवर सोरायसिस की बीमारी से पीड़ित थे. ऐसे में वो लगातार डॉक्टर्स से कंसल्ट कर रहे थे लेकिन बीते दिन यानी शुक्रवार 13 जनवरी के दिन वे जिंदगी से जंग हार गए.
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़कर जा रहे अहम लोग, अब शो बचाने को मेकर्स करेंगे ये काम
इधर, एक्टर की मौत के बाद उनका आखिरी पोस्ट इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, सुनील को अपनी मौत का एहसास पहले ही हो गया था. यही वजह रही कि उन्होंने अपने एक दोस्त को व्हाट्सऐप स्टेटस पर अपना एक आखिरी मैसेज शेयर करने को कहा था. इस मैसेज में सुनील होलकर ने लिखा, 'ये मेरी लास्ट पोस्ट है. मैं अलविदा कहने से पहले मुझे मिले प्यार के लिए सभी को थैंक यू कहना चाहता हूं और अगर मुझसे कोई गलती हुई है तो मैं उसके लिए माफी भी मांगता हूं. मेरा ये मैसेज मेरी तरफ से मेरा एक दोस्त पोस्ट कर रहा है.'
बता दें कि सुनील होलकर ने 12 साल से ज्यादा थिएटर के जरिए रंगभूमि की सेवा की थी. एक्टर को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में उनके किरदार को आज भी याद किया जाता है. सुनील नाटक, टीवी शो से अलावा फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. उन्हें आखिरी बार नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'गोष्ट एका पैठणीची' (Goshta Eka Paithanichi) में देखा गया था.
यह भी पढ़ें- TMKOC: डायरेक्टर के जाने पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीआरपी को लगा बड़ा झटका, अब बंद हो जाएगा शो?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sunil Holkar: नहीं रहे Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah फेम सुनील होलकर, आखिरी पोस्ट पढ़ फैंस को लगा झटका