डीएनए हिंदी: टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बनाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के सदमे से आज भी लोग उबर नहीं पाए हैं. हर कोई उनसे जुड़े पुरानी किस्से या फोटो शेयर करते हुए उन्हें याद करता रहता है. हाल ही में एक ऐसा ही दिल तोड़ देने वाला किस्सा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने बताया है. कभी टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रहीं स्मृति ईरानी हाल ही में एक इंटरव्यू में सुशांत सिंह के बारे में बात करते हुए रो पड़ीं. उन्होंने बताया कि एक्टर की मौत की खबर ने उन्हें तोड़ दिया था.
हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 'जिस दिन सुशांत की मौत हुई मैं एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में थी. वहां पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन यह खबर सुनने के बाद मैं उसे अटेंड नहीं कर सकी. मैं बहुत बुरी तरह प्रभावित हुईं थी.'
नीलेश मिश्रा के शो 'द स्लो इंटरव्यू' में उन्होंने आगे कहा, 'उसने मुझे फोन क्यों नहीं किया? उसे एक बार फोन करना चाहिए था. मैंने उस लड़के से कहा था प्लीज यार तुम अपने आप को मारना मत.'
ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Dog: फज ने दुनिया को कहा अलविदा, बहन ने बताया सुशांत सिंह राजपूत से कितना करता था प्यार
स्मृति बताया कि वो सुशांत सिंह राजपूत को जानती हैं क्योंकि उनके सेट कभी-कभी मुंबई में एक ही जगह पर होते थे. वहीं 2013 में आई फिल्म 'काई पो चे' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करने वाले एक्टर अमित साद का जिक्र करते हुए पूर्व एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें अमित के लिए भी डर लगने लगा था.
ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput को लेकर अब क्यों पछता रहे Anurag Kashyap, बताया मौत से 3 हफ्ते पहले का किस्सा
स्मृति ईरानी ने कहा 'जैसे ही मुझे सुशांत की मौत की खबर मिली, मुझे अमित साद के लिए डर लगते लगा. मैंने उसे उसे तुरंत कॉल किया और पूछा कि वो कैसे है? उसने मुझे कहा मुझे नहीं रहना, क्या किया इस इडियट ने. मुझे महसूस हो गया कि कहीं कुछ गड़बड़ न हो जाए. अमित ने मुझसे कहा कि आप काम में बिजी होंगी पर मैंने उनकी भलाई के बारे में सोचते हुए छह घंटे तक बात की.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sushant Singh Rajput को याद कर इमोशनल हुईं स्मृति ईरानी, रोते हुए बोलीं 'उसे मुझसे बात करनी चाहिए थी'