डीएनए हिंदी: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में एक और जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिला है. शो के अंदर पिछले कई दिनों से सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer), शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और टीना दत्ता (Tina Datta) का रिश्ता चर्चा में बना हुआ था. सुंबुल के पिता ने एक बार फिर टीना और शालीन पर कई आरोप लगाए जिसके बाद टीना और शालीन ने भी सुंबुल पर अपनी भड़ास निकाली. यह सब जारी ही था कि तभी इस सीजन की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री की खबर सामने आई. 

बताया गया कि फहमान खान (Fahmaan Khan) बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे हैं. फहमान को देखते ही सुंबुल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अपने बेस्टफ्रेंड को देखकर एक्ट्रेस के चेहरे पर खुशी लौट आई. हालांकि, ये खुशी महज दो दिनों के लिए ही रह सकी. दरअसल, ताजा अपडेट के अनुसार फहमान केवल 2 दिन के लिए ही बीबी हाउस पहुंचे थे. 

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: Sumbul के अब्बा ने Tina Dutta की मां से मांगी माफी, फैंस से कर डाली ये अजीब रिक्वेस्ट

शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने शुक्रवार के वार पर सभी को बताया कि फहमान शो में कुछ पल के मेहमान थे. इधर, एक्टर के मुंह से ये बात सुनने के बाद सुंबुल एक बार फिर इमोशनल हो गईं. इतने दिनों बाद अपने दोस्त को देखकर उन्हें फिर से अलविदा कहना सुंबुल के लिए आसान नहीं था. इन सब के बीच सुंबुल और फहमान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टीवी एक्ट्रेस बेहद खास अंदाज में अपने दोस्त को 'गुडबाय' कहती नजर आ रही हैं. 

यहां देखें वीडियो-

 

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: Sumbul के पिता ने Tina Datta को दी गाली? सुनकर कश्मीरा शाह ने लगाई क्लास

वीडियो देखने के बाद फैंस को सुंबुल और फहमान की बॉन्डिंग से ज्यादा उनकी रोमांटिक दोस्ती काफी पसंद आ रही है. इतना ही नहीं,  दोनों का किस भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. आपको बता दें कि फहमान खान सुंबुल के साथ टीवी सीरियल 'इमली' में बतौर लीड़ नजर आ चुके हैं. टीवी पर दोनों की जोड़ी को खुब पसंद किया गया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sumbul Touqeer kisses Fahmaan Khan as he leave Bigg Boss 16 video Went Viral
Short Title
Sumbul Touqeer ने किया Fahmaan Khan को गुडबाय Kiss, वायरल हुआ वीडियो
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sumbul Touqeer- Fahmaan Khan
Date updated
Date published
Home Title

Sumbul Touqeer ने किया Fahmaan Khan को गुडबाय Kiss, फैंस बोले- वक्त को यहीं थाम लो