डीएनए हिंदी: टीवी का सबसे चर्चित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) अब धीरे-धीरे फीनाले की ओर बढ़ रहा है. इसके साथ ही गेम अब और भी मजेदार होता जा रहा है. पिछले वीकेंड का वार एपिसोड में कम वोट्स के चलते श्रीजिता डे (Sreejita De) घर से बेघर हो गईं. इसके बाद अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) और साजिद खान (Sajid Khan) ने भी वर्क कमिटमेंट्स के चलते शो को अलविदा कह दिया. इन सब के बीच एक ऐसी खबर सामने आई जिसे सुनकर फैंस को बड़ा झटका लगा. आइए जानते हैं क्या थी वो खबर साथ ही जानेंगे इसके पीछे की सच्चाई के बारे में-
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कहा जा रहा था कि अब्दू रोजिक और साजिद खान के बाद अब सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) भी शो से वोलन्टरी एग्जिट लेने वाली हैं. जी हां, कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया सुंबुल के पिता की तबीयत ठीक नहीं है जिसके चलते अब वे भी शो से बाहर आने वाली हैं. अब सुंबुल के पिता ने खुद सामने आकर इन खबरों की सच्चाई बताई है.
मामले को लेकर तौकीर हसन खान ने एक वीडियो जारी कर कहा, 'आज सुबह से ही मुझे लगातार मैसेज आ रहे हैं, कॉल आ रहे हैं और मुझे पता चला कि ये न्यूज आ रही है कि मेरी तबीयत बहुत ज्यादा खराब है और इस वजह से सुंबुल वॉलंटरी एग्जिट ले रही हैं. मैं आपको बता दूं कि ये न्यूज बिल्कुल फेक है. मैं बिल्कुल ठीक हूं.'
तौकीर हसन खान ने आगे कहा, 'मैं बिल्कुल परफेक्ट हूं, मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है. मेरे ख्याल से ये थोड़ा सा कंफ्यूजन क्रिएट किया जा रहा है लेकिन आप इस तरह की अफवाहों में मत फंसे. आप लोगों की दुआ से मैं 100 साल और जीऊंगा.' इसके साथ ही पापा तौकीर ने सुंबुल को वोट देते रहने की अपील भी की.
यहां देखें वीडियो-
बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए चार सदस्य नॉमिनेट हुए हैं. इस लिस्ट में टीना दत्ता (Tina Datta), सुंबुल तौकीर खान, शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) का नाम शामिल है. ऐसे में देखना होगा की फिनाले के इतना करीब आकर शो से किस कंटेस्टेंट का सफर खत्म होता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss 16: फिनाले से पहले शो को अलविदा कहेंगी Sumbul Touqeer Khan? बाहर जाने पर पापा तौकीर खान ने तोड़ी चुप्पी