डीएनए हिंदी: बिग बॉस 14 फेम सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत की खबर इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक के लिए गहरा सदमा लेकर आई थी. उनकी मौत से जुड़े कई खुलासे अभी तक हुए हैं लेकिन अभी तक कई सवालों के जवाब नहीं मिल पाए हैं. वहीं, इस बीच उनका आखिरी गाना (Sonali Phogat Last Song) 'छोरी का नाम' (Chhori Ka Naam) 2 सितंबर को रिलीज हुआ था. इस गाने में फैंस सोनाली को आखिरी बार स्क्रीन पर देख पाए. इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और यू-ट्यूब पर इसे हैरान करने वावे व्यूज मिल रहे हैं.

सोनाली फोगाट का हरियाणवी गाना गाना 'छोरी का नाम' 4 दिन पहले रिलीज हुआ था. इस गाने के जरिए मेकर्स ने इसके जरिए सोनाली को श्रद्धांजलि दी थी. वीडियो जैसे ही रिलीज हुआ इसे लाखों लोगों ने अभी तक देख लिया है. गाने की शुरुआत में मेकर्स सोनाली को याद करते हैं और उनके लिए प्रार्थना करते हैं. वहीं, इसके बाद गाने की शुरुआत होती है एक कहानी से जिसमें सोनाली लीड नजर आ रही हैं और इस वीडियो के बीच-बीच में वो गाना गाती भी दिखाई दे रही हैं. यहां देखें सोनाली के आखिरी गाने का ये वीडियो-

ये भी पढ़ें- Sonali Phogat की मौत से खौफजदा हैं Bigg Boss की ये कंटेस्टेंट, कहा- 'मुझे बहुत डर...'

ये गाना सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है क्योंकि लोगों ने इसे खूब पसंद किया है. यू-ट्यूब पर इस म्यूजिक वीडियो को अब तक 13 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और यही नहीं इस पर ताबड़तोड़ कमेंट्स भी करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि सोनाली का ये आखिरी गाना सुपर-डुपर हिट साबित हो चुका है.

ये भी पढ़ें- Sonali Phogat के लिए उठ रही इंसाफ की मांग, पहले 15 साल की बेटी और अब Big Boss के ये कंटेस्टेंट आए सामने

बता दें कि इस गाने का वीडियो शेयर करते हुए मेकर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'यह गाना हमारी प्यारी सोनाली फोगट को एक श्रद्धांजलि है. वो हमेशा हमारी यादों और प्रार्थनाओं में जीवित रहेंगी. यह गाना हमारा ड्रीम प्रोजेक्ट था, उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर एक साल से अधिक समय तक काम किया, आइए इसे यादगार बनाते हैं'.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
sonali phogat last song chhori ka naam trending on social media got millions views on youtube
Short Title
Sonali Phogat के आखिरी तोहफे पर प्यार लुटा रहे लाखों लोग: Chhori Ka Naam
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sonali Phogat Song Chhori Ka Naam
Caption

Sonali Phogat Song Chhori Ka Naam: सोनाली फोगाट का गाना छोरी का नाम

Date updated
Date published
Home Title

Sonali Phogat के आखिरी तोहफे पर प्यार लुटा रहे लाखों लोग, जानें Chhori Ka Naam को मिले कितने व्यूज