डीएनए हिंदी: रिएलिटी टीवी स्टार और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत की खबर परिवार और इंडस्ट्री के साथ उनके फैंस के लिए एक बड़ा सदमा लेकर आई थी. वहीं, शुक्रवार को सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार हो गया है. उनकी बेटी यशोधरा (Yashodhara) ने मां की अर्थी को जब कंधा दिया तो ये दिल तोड़ देने वाला नजारा देखने वालों की आंख से आंसू बहने लगे. इस मौके पर परिवार के लोगों के साथ हर कोई बिलखता नजर आया. वहीं, अब सोनाली फोगाट के अंतिम संस्कार के बाद यशोधरा का एक बेहद इमोशनल वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में यशोधरा की हालत किसी से देखी नहीं जा रही है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर यशोधरा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें मां को खोने के बाद बच्ची की आंखों में दुख साफ नजर आ रहा है. यशोधरा के बगल में कोई महिला बैठी दिख रही है जो इस बच्ची को संभालने की कोशिश कर रही है. यशोधरा इस वीडियो में अपनी मां के लिए इंसाफ की मांग करती दिख रही हैं. वो कहती हैं- 'मेरी मां को न्याय मिलना चाहिए. इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए. जो भी आरोपी हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए'. यहां देखें वायरल हो रहा सोनाली फोगाट की बेटी का ये वीडियो-
ये भी पढ़ें- Sonali Phogat के पीए और दोस्त ने सालों तक बार-बार किया रेप, धोखा देकर बनाया था अश्लील वीडियो?
Sonali Phogat's Daughter Yashodhara demand justice in her mother death....!#SonaliPhogatDeath #SonaliPhogat @goacm @cmohry pic.twitter.com/eAWEPjh4xn
— Official_ok33 (@Officialok332) August 25, 2022
यशोधरा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को भावुक कर रहा है. सोनाली के जाने के बाद यशोधरा अकेली हो गई हैं उनके पिता की मौत काफी पहले ही हो चुकी है. सोनाली अपनी बेटी को अकेले ही पाल रही थीं. वहीं, उनके निधन की खबर पाकर कई सेलेब्रिटीज ने भी उनकी बेटी को लेकर चिंता जाहिर की थी.
ये भी पढ़ें- Sonali Phogat ने पति की मौत के बाद झेला था टॉर्चर, अकेली औरत की जिंदगी पर कही थी ये बात
बता दें कि 42 वर्षीय सोनाली के परिवार ने उनकी हत्या की आशंका जाहिर की है. इसके साथ ही सोनाली के भाई ने अपनी बहने के पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर सिंह पर सोनाली के साथ रेप करने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने जैसे शॉकिंग आरोप लगाए हैं.
- Log in to post comments

Sonali Phogat Daughter Yashodhara: सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा
Sonali Phogat की बेटी की हालत देखकर घबराए लोग, बच्ची का दुख देखकर छलके आंसू