डीएनए हिंदी: टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) को 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya Preeta) की प्रीता के नाम से जाना जाता है. वो हमेशा किसी ना किसी कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर वो अपने लुक्स से खूब लाइमलाइट बटोरती हैं. आए दिन उनका पोस्ट वायरल होता रहता है. इसी बीच एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और ये खुलासा किया कि उन्होंने 10वीं बार शादी कर ली है. आपको बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है.
श्रद्धा आर्या पिछले कई सालों से टीवी शो 'कुंडली भाग्य' में प्रीता बनकर लोगों का दिल जीत रही हैं. उनकी एक्टिंग से लेकर उनके लुक की काफी चर्चा रहती है. पिछले साल राहुल नागल के साथ शादी के बाद एक्ट्रेस के लुक में काफी बदलाव आए हैं. इसी बीच अब वो फिर से शादी को लेकर चर्चा में हैं. श्रद्धा फोटो पोस्ट कर ऐसा कैप्शन लिखा जिसने सबको हैरान कर दिया.
श्रद्धा ने बताया कि उन्होंने 10वीं बार शादी की है. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर अपने दुल्हन वाला लुक भी शेयर किया. फोटो में उनके साथ रियल लाइफ पति राहुल नागल नहीं, बल्कि रील लाइफ पति शक्ति अरोड़ा नजर आ रहे हैं.
हालांकि इस टीवी शो में ये उनकी 10वीं शादी है. फोटो भी कुंडली भाग्य के सेट की है. शो में शादी वाला ट्रैक दिखाया जाना है. उसी की फोटो शेयर करते एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि एक ही शो मे उनकी दसवीं शादी है. फैंस उनकी फोटो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Hina Khan से Rubina Dilaik तक, टीवी की इन 'संस्कारी बहूओं' के बिकिनी अवतार ने उड़ाए फैंस के होश | PICS
श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya Husband) ने राहुल नागल (Rahul Nagal) से शादी कर ली है. श्रद्धा और राहुल एक साल तक सीक्रेट रिलेशनशिप में रहे थे. इसके बाद उन्होंने 16 नवंबर 2021 को दिल्ली में शादी कर ली थी. राहुल नागल नेवी ऑफिसर हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इस TV एक्ट्रेस की हुई 10वीं बार शादी, फोटो शेयर कर खुद किया खुलासा