शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और कुशाल टंडन (Kushla Tandon) टीवी के जाने माने एक्टर्स में से एक हैं. इन दिनों दोनों कलाकार अपने अफेयर और शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. बीते दिनों शिवांगी और कुशाल की शादी वाली फोटोज भी वायरल हुई थीं. हालांकि ये फोटोज एआई जनरेटेड हैं. इन सभी खबरों के बीच अब एक वीडियो और फोटो सामने आया है, जिसमें दोनों कलाकार एक साथ पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल, एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया गया है. जिसमें से एक वीडियो है और एक फोटो. वीडियो में शिवांगी डांस करते हुए पार्टी मूड में नजर आ रही हैं. वहीं, उनके पीछे कुशाल टंडन खड़े हैं और वो भी शिवांगी के साथ कैमरे में देख कर स्टेप्स करते हुए और पोज करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान कुशाल सनग्लासेस लगाए हुए हैं और उन्होंने ब्राउन कलर के ब्लेजर के साथ ब्लैक टी-शर्ट और पैंट पहना हैं. वहीं, शिवांग ऑल ब्लैक आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
Finally yayyy All my happiness wala content 💃🏻touchwood 🧿❤️ #ShivangiJoshi #kushaltandon #Kushiv @shivangijoshi10 @KushalT2803 pic.twitter.com/Qn9k6eUBTG
— Jinkalkhapare (@jinkalkhapare) January 11, 2025
यह भी पढ़ें- Shivangi Joshi और Kushal Tandon ने गुपचुप रचाई शादी? जानें क्या है वायरल फोटो की सच्चाई
बरसातें शो में साथ काम कर चुके हैं कुशाल और शिवांगी
आपको बता दें कि शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन टीवी शो बरसातें मौसम प्यार का में काम कर चुके हैं. इस शो में दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसके बाद से ही कपल के रिश्ते को लेकर चर्चा हो रही है. कपल के रिश्ते को लेकर बात करें तो न ही शिवांगी ने और न ही कुशाल ने इसे कबूला है. दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल तौर पर स्वीकार नहीं किया है. हालांकि इन्हें अक्सर ही साथ देखा जाता रहा है, जिसके कारण उनकी डेटिंग की खबरें जोरों पर रहती हैं.
यह भी पढ़ें- Shivangi Joshi: पहले को-स्टार संग जुड़ा नाम, अब अपने से 15 साल बड़े एक्टर को कर रही डेट!
शादी की फोटो हुईं थी वायरल
आपको बता दें कि बीते दिनों शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुईं थी. इन तस्वीरों में कपल शादी करते हुए, हल्दी, मेहंदी फंक्शन को एंजॉय करते हुए और अपने हाथों में मेहंदी लगाए हुए नजर आ रहे थे. यहां तक कि दोनों की शादी की फोटोज भी थी. जिसके बाद लोगों ने कयास लगाए कि क्या इन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. हालांकि ये वायरल तस्वीरें एआई जनरेटेड थीं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Kushal Tandon, Shivangi Joshi
Shivangi Joshi-Kushal Tandon मना रहे जश्न, शादी-अफेयर की खबरों के बीच वायरल हुई फोटो