डीएनए हिंदी: शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने जबसे बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के कंटेस्टेंट साजिद खान (Sajid Khan) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, तब से वो सुर्खियों हैं. इसी बीच राखी सावंत (Rakhi Sawant) को भी शर्लिन पर तीखा वार करते हुए देखा गया. राखी ने घटना होने के सालों बाद शिकायत दर्ज कराने के लिए शर्लिन का मजाक उड़ाया तो वहीं अब शर्लिन भी कहां चुप बैठने वाली थीं. उन्होंने भी मीडिया के सामने राखी का जमकर मजाक बनाया. दोनों ही लगातार एक दूसरे की धज्जियां उड़ाते और मजाक बनाते हुए देखी जा सकती हैं.

शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत की कैटफाइट ने एक बदसूरत मोड़ ले लिया है. दोनों एक-दूसरे पर लगातार ताना मारते हुए नजर आ रही हैं. हाल ही में शर्लिन चोपड़ा का राखी का मजाक उड़ाते हुए एक वीडियो सामने आया है. इस में शर्लिन ने कहा, '31 किलो मेकअप लगाती है, गंजे सर को छुपाने के लिए हेयर एक्सटेंशन और विग का इस्तमाल करती है. हर 3-4 महीने में अपने बॉयफ्रेंड बदलती है, हमने कभी पूछा? हर महीने अपना पति बदलती हो. उसकी जलने लगी है तो क्या किया जाए? बर्नोल भेजा जाए उसके घर पर.'

शर्लिन चोपड़ा यहीं नहीं रुकी. उन्होंने आगे राखी सावंत के जिम जाने और पपराजी को पोज देने को लेकर कहा, 'जिम के अंदर घुसो. वेटलिफ्टिंग कारो. डोल-शोले बनाओ, बॉडी बनाओ. लेकिन नहीं महनत नहीं करनी है मैडम को. बस 24 घंटे मीडिया पपराजी.'

ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant ने Sherlyn Chopra पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- प्लेट में खुद लेकर गई हो कि खाओ मुझे...

हालांकि ये वीडियो देखने के बाद राखी सावंत भी कहां चुप बैठने वाली थीं. राखी ने अपने अंदाज में फिर एक वीडियो पोस्ट किया और शर्लिन को लेकर कहा, 'मर्लिन खोड़ा कहीं से भी लेडी नहीं लेडा है. साल में 1-2 रेप किसी ना किसी पे भी लगा देती है. सब आर्टिस्ट की तो एक दो फिल्में आती हैं. मैं तो सुपरस्टार हूं बिग बॉस की, हर रियलिटी शो की, गाने की धमाका करती हूं हर जगह. मीडिया की फेवरेट हूं. तुम्हारा साल में एक दो रेप केस आता है.'

ये भी पढ़ें: Sherlyn Chopra ने रोते हुए Salman Khan पर किया तीखा वार, बोलीं- 'Sajid Khan पर सलमान का हाथ... उसका कोई...'

राखी यहीं नहीं रुकी, उन्होंने आगे कहा, '2-3 दिन रुक जा तुझे करारा जवाब मिलेगा. ऐसा जवाब की जिंदगी में मीडिया के सामने आना भूल जाएगी.'

साजिद के सपोर्ट में हैं राखी 

साजिद खान के बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में बतौर कंटेस्टेंट आने से कई बड़ी हस्थियां नाराज हो गई थीं. कई लोगों ने फिल्ममेकर के खिलाफ आवाज उठाई. हालांकि, कई लोग फिल्ममेकर के सपोर्ट में भी नजर आए. इनमें से एक राखी सावंत भी हैं जो साजिद खान को बेकसूर बताते हुए उल्टा शर्लिन चोपड़ा पर ही कई गंभीर आरोप लगा रही हैं.. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sherlyn Chopra mocks Rakhi Sawant Catfight Over Bigg Boss 16 contestant Sajid Khan Takes Ugly Turn
Short Title
'Rakhi Sawant चरबी की दुकान, 31 किलो मेकअप...'
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sherlyn Chopra Rakhi Sawant over Sajid Khan शर्लिन चोपड़ा राखी सावंत
Caption

Sherlyn Chopra Rakhi Sawant over Sajid Khan शर्लिन चोपड़ा राखी सावंत

Date updated
Date published
Home Title

Sherlyn Chopra ने इस तरह से सरेआम उड़ाई राखी की धज्जियां, वीडियो देखकर रोक नहीं पाएंगे हंसी