डीएनए हिंदी: Tunisha Sharma case Sheezan Khan: टीवी शो 'अलीबाबा दास्तान ए काबुल' की लीड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत का मामला सुलझता नजर नहीं आ रहा है. एक्ट्रेस की मौत के आरोप में उनके को-स्टार शीजान खान को जमानत गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद दोनों एक्टर्स के परिवार वाले एक-दूसरे पर आरोप लगाते नजर आए. इसी बीच शीजान खान की बहन फलक नाज (Falak Naaz) अस्पताल में भर्ती हो गई हैं. एक्टर की मां कहेकशां फैसी (Sheezan Khan mother) ने अस्पताल के बिस्तर पर लेटी फलक की एक फोटो शेयर की. साथ ही उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा है. 

शीजान खान की मां कहकशां फैजी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा इमोशनल नोट भी लिखा. उन्होंने कहा, "मुझे बस ये समझ नहीं आ रहा है कि हमारी फैमिली को सजा किस बात की मिल रही है और क्यों? मेरा बेटा शीजान पिछले एक महीने से बिना किसी सबूत के जेल में सजा काट रहा कैदी की तरह है. मेरी बच्ची फलक हॉस्पिटल में एडमिट है. शीजान का छोटा भाई जो ऑटिस्टिक बच्चा है वो बीमार है.. क्या एक मां को किसी दूसरे के बच्चे को मां जैसा प्यार करना गुनाह है? या अवैध है.'

falak naaz

आगे शीजान की मां ने लिखा, 'क्या फलक को तुनिषा शर्मा को छोटी बहन की तरह प्यार करना गुनाह था या अवैध था? या फिर शीजान और तुनिशा को अपने रिश्ते को स्पेस देना या ब्रेकअप करना गुनाह था या वो भी अवैध था? क्या हमें उस बच्ची को प्यार करने के लिए उससे प्यार करने का हक नहीं था क्योंकि हम मुस्लिम हैं??? हमारा गुनाह क्या है.'

ये भी पढ़े: Tunisha Sharma case: Sheezan Khan की मां के आरोपों पर अब तुनिषा की मां ने किया पलटवार, सुनाया एक्ट्रेस का वॉइस मैसेज

बता दें कि शीजान खान के परिवार वालों ने कुछ दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए तुनिषा शर्मा की मां पर कई इल्जाम लगाए थे. इतना ही नहीं शीजान के वकील ने कहा है कि तुनिषा को मां का प्यार नहीं मिला है. शीजान खान की बहनों और वकील ने एक्ट्रेस की मां पर कई और आरोप लगाए थे. इसके बाद तुनिषा की मां ने भी पलटवार किया था और की सबूत भी पेश किए थे कि वो अपनी बच्ची से प्यार करती हैं. 

ये भी पढ़ें: Tunisha Sharma Suicide Case: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तुनिषा का Unseen Video, लोगों ने दिवंगत एक्ट्रेस के रिश्ते पर उठाए सवाल

वहीं इस महीने की शुरुआत में, पालघर की एक अदालत ने शीजान खान की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. शीजान खान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था और वो पुलिस हिरासत में हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sheezan Khan sister Falaq Naaz hospitalized mother Kehekshan Faisi shared photo with emotional note
Short Title
Sheezan Khan की बहन फलक नाज की तबियत बिगड़ी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sheezan Khan sister Falaq Naaz mother Kehekshan Faisi
Caption

Sheezan Khan sister Falaq Naaz mother Kehekshan Faisi

Date updated
Date published
Home Title

Sheezan Khan की बहन फलक नाज की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में हुईं भर्ती, मां बोलीं 'किस बात की सजा मिल रही'