डीएनए हिंदी: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने पिछले साल दिसंबर में अपने शो 'अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल' (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस खबर के सामने आते ही हर कोई हैरान रह गया था. आज भी एक्ट्रेस को याद कर उनके चाहने वाले, उनका परिवार और दोस्तों की आंखें नम हो जाती हैं. वहीं उनकी आत्महत्या के बाद उनके को-स्टार और कथित बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) पर उन्हें सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया था पर कुछ दिन जेल में रहने के बाद वो बेल पर रिहा हो गए. हाल ही में शीजान ने एक भावुक पोस्ट और वीडियो शेयर कर तुनिषा को याद किया है
शीजान खान ने एक वीडियो शेयर कर लंबा पोस्ट लिखा. इस वीडियो में तुनिषा शर्मा के साथ बिताए पलों को शीजान ने याद किया. इसमें देखा जा सकता है कि दोनों खुशी-खुशी पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही अपने पोस्ट में, शीजान ने एक दिल को छू लेने वाली कविता भी लिखी है और तुनिषा को एक परी बताया है. इस पोस्ट पर कई सेलेब्स से लेकर फैंस ने रिएक्ट किया है और उन्हें हिम्मत रखने को कहा है.
देखें पोस्ट:
ये भी पढ़ें: Sheezan Khan on Tunisha Sharma: जेल से बाहर आकर छलका शीजान खान का दर्द, बोले 'वो होती तो मेरे लिए लड़ती'
बता दें कि टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने बीते साल 24 दिसंबर को अपने शो 'अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में तुनिषा की मां वनीता शर्मा ने उनके को-स्टार और एक्स ब्वॉयफ्रेंड शीजान खान पर एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे जिसके बाद शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया गया था. पूरे 70 दिन जेल में बिताने के बाद शीजान अपने घर लौट आए हैं. इसके बाद वो कई बार तुनिषा को लेकर पोस्ट शेयर कर चुके हैं.
वहीं शीजान खान के परिवार ने भी एक्ट्रेस की मां वनीता शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. शीजान खान की दोनों बहनें और टीवी एक्ट्रेसेस फलक नाज और शफक नाज ने आरोप लगाते हुए कहा था वनीता, तुनिषा पर दवाब बनाकर रखती थीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Tunisha Sharma की याद में इमोशनल हुए शीजान खान, वीडियो शेयर कर छलका दर्द