डीएनए हिंदी: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जेल गए शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) को आखिरकार बेल मिल गई है. एक्टर पूरे 70 दिन जेल में बिताने के बाद अपने घर लौट आए हैं. तुनिषा की मौत के बाद से ही हर कोई शीजान की ओर का पक्ष जानना चाहता था. वहीं, अब बाहर आने के बाद एक्टर ने अपनी को स्टार और कथित गर्लफ्रेंड को लेकर खुलकर बात की है. शीजान ने कहा कि वे हर दिन तुनिषा को याद करते हैं. 

मामले को लेकर ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान शीजान खान कहते हैं, 'मुझे उसकी याद आ रही है, हर दिन आती है. अगर आज वो जिंदा होती तो मेरे लिए लड़ती.' वहीं, इतने लंबे समय बाद अपने परिवार से मिलने की बात पर एक्टर ने कहा, 'आज मुझे आजादी का सही मतलब समझ आया है, मैं इसे महसूस कर सकता हूं. मैंने जब अपनी मां और बहनों को देखा तो मेरी आंखों में आंसू थे.  फाइनली मैं अपनी फैमिली के साथ हूं, इस अहसास को में शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं.'

यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma: 'मैं आपको सब बताऊंगी अम्मा', सुसाइड से पहले तुनिषा ने की थी Sheezan Khan की मां से बात, ऑडियो आया सामने

एक्टर ने आगे कहा, 'मुझे कुछ नहीं चाहिए, मैं बस कुछ दिनों के लिए अपनी मां की गोद में लेटना चाहता हूं, उनके हाथ का बना खाना खाना चाहता हूं और अपनी बहनों और भाई के साथ समय बिताना चाहता हूं.'

बता दें कि तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 के दिन अपने शो 'अली बाबा दास्तान ए काबुल' के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. एक्ट्रेस की उम्र महज 20 साल थी. वहीं, इस हादसे के बाद तुनिषा की मां वनीता शर्मा ने  शीजान खान पर तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे. इन आरोपों के बाद वालीव पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया था. इन सब के बीच शीजान खान के परिवार ने भी वनीता शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाए. शीजान खान की दोनों बहनें और टीवी एक्ट्रेसेस फलक नाज और शफक नाज ने आरोप लगाते हुए कहा था वनीता शर्मा तुनिषा पर दवाब बनाकर रखती हैं.

यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death Case में आया संजीव कौशल का बयान, बोले 'मैं उसका स्टेप डैड नहीं, वो मेरी ही बेटी थी'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sheezan Khan misses Tunisha Sharma she would have fought for me Says actor
Short Title
Sheezan Khan on Tunisha Sharma: जेल से बाहर आकर छलका शीजान खान का दर्द
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tunisha Sharma को लेकर क्या बोले Sheezan Mohammed Khan?
Date updated
Date published
Home Title

Sheezan Khan on Tunisha Sharma: जेल से बाहर आकर छलका शीजान खान का दर्द, बोले 'वो होती तो मेरे लिए लड़ती'