डीएनए हिंदी: टीवी के सबसे फेमस शो 'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India) के दो सीजन आ चुके हैं जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया. इसके बाद फैंस अब तीसरे सीजन (Shark Tank India Season 3) का बेसबरी से इंतजार कर रहे है. आखिरकार अब शो की शूटिंग शुरू हो गई है जिसकी एक झलक शार्क टैंक के ट्विटर पेज पर देखने को मिली है. आइए हम आपको बताते हैं कि इस बार शो में कौन कौन से जज (Shark Tank India Season 3 judges) नजर आने वाले हैं.  

शार्क टैंक इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने सीजन 3 के सेट से शार्क के रूप में लौटने वाले जज की तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन फोटो में नमिता थापर (एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की सीईओ), अनुपम मित्तल (पीपुल्स ग्रुप के संस्थापक और सीईओ), अमन गुप्ता ( boAt के सह-संस्थापक और सीएमओ), विनीता सिंह (शुगर कॉस्मेटिक्स की सह-संस्थापक और सीईओ), और अमित जैन (कारदेखो के सीईओ और सह-संस्थापक) नजर आए. 

शूटिंग की झलकियां सामने आते ही फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. एक फोटो में पांचों शार्क सीट पर बैठे दिखाई दे रहे थे. एक फोटो में अमन गुप्ता को सभी के साथ सेल्फी लेते देखा गया. इसके कैप्शन में लिखा है 'लाइट्स कैमरा शार्क्स द शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 की शूटिंग शुरू!'

ये भी पढ़ें: Shark Tank India: 'बिना एक्सरसाइज पतला होने का बिजनेस प्लान' सुन भड़कीं Namita Thapar, बॉडी शेमिंग पर कही थी ये बात

शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 का प्रीमियर 20 दिसंबर, 2021 को हुआ था और ये 4 फरवरी, 2022 तक चला. वहीं दूसरा सीजन इस साल 2 जनवरी से 10 मार्च तक चला था. शार्क टैंक शो दर्शकों के बीच हिट रहा है. यही वजह है कि इस बार लोग इसके तीसरे सीजन का बेसबरी से इंतजार कर रहे थे. दूसरे सीजन के अंदर कुछ बदलाव देखने को मिले थे. पहले सीजन को जज करने वाले भारतपे के पूर्व संस्थापक अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) और मामाअर्थ की सह-संस्थापक गजल अलघ (Ghazal Alagh) दूसरे सीजन का हिस्सा नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: Shark Tank India 2: Ashneer Grover के बयान पर बिफरे Anupam Mittal, बोले 'कोई शो को बिगाड़ नहीं सकता'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Shark Tank India Season 3 shooting start Anupam Mittal Aman Gupta Namita Thapar Vineeta Singh Amit Jain judge
Short Title
Shark Tank India Season 3 की शूटिंग शुरू
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shark Tank India 3
Caption

Shark Tank India 3

Date updated
Date published
Home Title

Shark Tank India Season 3 की शूटिंग शुरू, इस बार कौन-कौन बनेगा जज? यहां जानें पूरी डिटेल

Word Count
428