डीएनए हिंदी: 'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India) की जज नमिता थापर (Namita Thapar) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. हाल ही में इंटरप्रेन्योर के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ऐसी पोस्ट शेयर की गई जिसे देख हर कोई दंग रह गया. इतना ही नहीं, इस दौरान नमिता थापर की इंस्टाग्राम बायो को भी बदल दिया गया. अब इसे लेकर इंटरप्रेन्योर ने खुद सामने आकर माफी मांगी है, साथ ही उनके खिलाफ इस तरह की साजिश रचने वाले इंसान के नाम का खुलासा भी किया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, शार्क टैंक इंडिया की जज नमिता के इंस्टाग्राम बायो को बदलकर 'शिटी मदर, शिटियर वाइफ' लिख दिया गया था. इसके अलावा उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट भी शेयर की गई. पोस्ट में नमिता थापर की फोटो के साथ लिखा गया, 'मैं नमिता का बेटा हूं. मैं दुनिया को यह बताना चाहता हूं कि आप जिसे टीवी पर देखते हैं वो बिल्कुल वैसी नहीं है जैसी दिखती है. जितनी जल्दी हो सके इसे अनफॉलो कर दें. आने वाले समय में कारण भी बताए जाएंगे.'
इधर, जैसे ही यूजर्स की नजर उनकी इस पोस्ट पर पड़ी, हर कोई हैरान रह गया. हालांकि, बाद में मामले को लेकर सफाई देते हुए नमिता ने एक ट्वीट कर बताया कि उनके साथ ये हरकत हाउस हेल्प ने की थी. नमिता थापर ने ट्वीट कर लिखा, 'नफरत इस दुनिया को ऐसा बनाती है, लोगों को जहरीला बनाती है. एक पढ़ी लिखी हाउस हेल्प (जिसे हटा दिया गया था) ने मेरा फोन चुरा लिया और सोशल मीडिया पर मेरे बारे में घटिया पोस्ट कर दीं. एक पब्लिक फिगर (सेलेब्रिटी) होने की कीमत! माफी मांगती हूं!'
This is what hate does to this world, makes people toxic. An educated house help who was removed stole my phone & put a hateful post on me on social media. Price of being a public figure ! Apologies !
— Namita (@namitathapar) January 14, 2023
यह भी पढ़ें- Shark Tank India 2: Ashneer Grover के बयान पर बिफरे Anupam Mittal, बोले 'कोई शो को बिगाड़ नहीं सकता'
हालांकि, नमिता की इस सफाई के बाद एक तरफ जहां कुछ लोग उन्हें सपोर्ट करते नजर आए तो वहीं, कइयों ने इसे लेकर उन्हें निशाने पर भी ले लिया. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि 'अगर ये हरकत वाकई हाउस हेल्प ने की है तो वो क्यों और किससे माफी मांग रही हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अगर आप अकाउंट हैक करने की बात कहतीं तो भी आप पर यकीन करना आसान होता लेकिन ये...' तीसरे ने लिखा, 'मान लिया कि वो हाउस हेल्प एजुकेटेड थी लेकिन उसने आपके फोन का पासवर्ड कैसे ब्रेक कर लिया?'
यहां देखें लोगों का रिएक्शन-
If you’d have said your account was hacked, it would have been more believable.
— Acy (@acypacy) January 14, 2023
If it was a post by a house help, why is she apologizing? And more importantly, who is she apologizing to
— PR (@pritish92) January 14, 2023
Lol nice try.
— Karan Singh (@karansingh50) January 14, 2023
That educated house help knew the password to your phone….. lmao good try , better luck next time 😂😂😂
— Pritamjit Biswas (@pritamjit40) January 14, 2023
Password bhi educated houe help me break kar diye hoge
— rajat singh (@ritterkonig) January 14, 2023
बता दें कि नमिता थापर इंटरनेशनल दवा कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड की सीईओ हैं. इसके अलावा, नमिता इनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड की संस्थापक और सीईओ भी हैं.
यह भी पढ़ें- Ashneer Grover ने 'Shark Tank 2' के सभी जजों को किया अनफॉलो, बोले 'सेपरेशन क्लीन होना चाहिए'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shark Tank: नमिता थापर के इंस्टाग्राम से की गईं 'भद्दी पोस्ट', इंटरप्रेन्योर ने इस इंसान पर लगाया आरोप तो हुईं ट्रोल