डीएनए हिंदी: हर साल बिग-बॉस (Big Boss) का नया सीजन एक अलग तरह का धमाल और एंटरटेनमेंट लेकर आता है, लेकिन ऑडियंस को सबसे ज्यादा जिस चीज में देखने की उत्सुकता होती है वो है बिग-बॉस के घर में बने कपल्स का रोमांस. बिग-बॉस के घर में शुरु होने वाली लवस्टोरी बहुत कम घर के बाहर जाकर सफल हो पाती हैं. प्यार करके घर से बाहर आकर निभाने के मामले में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापत (Raqesh Bapat) सफल रहे. हालांकि दोनों के ब्रेकअप की अफवाह अक्सर उड़ती रहती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. अपने और राकेश के ब्रेकअप को लेकर शमिता ने फिर एक बार अपनी बात रखी है और कहा है कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. 

बिग बॉस ओटीटी (Big Boss OTT) पर राकेश बापट के साथ रिलेशनशिप शुरू करने वाली शमिता शेट्टी ने कहा है कि वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से काफी खुश हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक बातचीत में कहा है कि राकेश के साथ उनके ब्रेकअप की अफवाहों का उन पर कोई असर नहीं पड़ता है. वो दोनों ही बहुत सुरक्षित लोग हैं.  शमिता ने कहा, 'मैंने और राकेश ने हमेशा से ये कोशिश की है कि इन चीजों को हम पर ज्यादा असर न होने दें.'

ये भी पढ़ें: राकेश बापट से पहले इस शादीशुदा एक्टर से जुड़ा था Shamita Shetty का नाम

शमिता का कहना है कि उनका रिलेशनशिप एक रियलिटी शो से शुरू हुआ इसलिए लोगों को उनके बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटमेंट रहती है. ये पहली बार नहीं है जब उनके ब्रेकअप को लेकर अफवाह उड़ी हो. इससे पहले भी कई बार दोनों के अलग होने की खबरें वायरल होती रहती हैं. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि राकेश बापट पुणे में रहते हैं और शमिता शेट्टी मुंबई में. शमिता चाहती थीं कि राकेश मुंबई आ जाएं इसीलिए दोनों के बीच अनबन होती रहती है. हाल ही में राकेश मुंबई शिफ्ट हो गए थे और उन्होंने अपने नए घर से अपनी तस्वीरें साझा की थीं. इसकी वजह से उनके ब्रेकअप की अफवाहें भी उड़ती रहती हैं.  हालांकि इन अफवाहों के बावजूद भी कई बार उन दोनों के साथ देखा जाता है.

राकेश ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने घर की फोटो शेयर की थी. उन्होंने लिखा- ‘#backtothebay #homesweethome #newbeginnings.’ 

ये भी पढ़ें: Big Boss के घर से सीधा जेल गया था ये कंटेस्टेंट, प्रधानमंत्री बनने का है सपना

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Shamita Shetty on Rumours of Breakup with Raqesh Bapat said this Doesnt Affect Them
Short Title
Shamita Shetty ने राकेश बापट से ब्रेकअप को लेकर कही बड़ी बात
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शमिता शेट्टी और राकेश बापत
Caption

शमिता शेट्टी और राकेश बापत

Date updated
Date published
Home Title

Shamita Shetty ने राकेश बापट से ब्रेकअप को लेकर कही बड़ी बात, बोली- 'नहीं पड़ता फर्क...'