डीएनए हिंदी: टीवी का मोस्ट अवेटेड शो बिग बॉस (Bigg Boss 16) का नया सीजन जल्द ही कलर्स चैनल पर शुरू होने वाला है. शो का प्रीमियर (Bigg Boss 16 premiere) 1 अक्टूबर को होने वाला है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं शो के मेकर्स भी दर्शकों की एक्साइटमेंट को लगातार बढ़ा रहे हैं. शो को लेकर कई अपडेट सामने आते हैं, इसी बीच सोशल मीडिया पर 'बिग बॉस' का नया प्रोमो (Bigg Boss 16 new promo) ट्रेंड कर रहा है, जो काफी धमाकेदार है. इस प्रोमो में शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) शोले फिल्म के विलेन गब्बर (Gabbar) के रूप में नजर आ रहे हैं. इससे साफ जाहिर है कि इस बार सलमान शो के कंटेस्टेंट की जमकर वाट लगाने वाले हैं. 

बिग बॉस 16 का नया प्रोमो देख कंटेस्टेंट्स की नींदे हराम होने वाली है. इस प्रोमो में सलमान खान किसी वीरान खंडर जैसी जगह पर गब्बर की तरह चल कर आते हैं और कहते हैं - 50-50 कोस दूर जब कोई बच्चा रोएगा तो मां कहेगी बेटा सो जा वरना बिग-बॉस आ जाएगा. शो का नया प्रोमो काफी शानदार है. 

बता दें कि बिग बॉस 16 पिछले सभी सीजन से अलग होने वाला है क्योंकि मेकर्स इस बार नई थीम लेकर आ रहे हैं. शो में इस बार बिग बॉस खुद गेम खेलते नजर आएंगे. गेम कैसा होगा, फिलहाल इसकी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. 

ये भी पढ़ें- टीवी पर कब आएगा बिग बॉस का नया सीजन? इस बार किया गया ये बड़ा बदलाव

वहीं अब तक शो के एक भी कंटेस्टेंट्स का नाम कंफर्म नहीं हुआ है. हालांकि कई सेलेब्स का नाम सामने आया है, जिनको लेकर ये दावा किया जा रहा है वो घर में एंट्री कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Promo: इस बार खुद खेलेंगे बिग बॉस! Salman Khan शो में लगाएंगे नया तड़का

बताया जा रहा है कि इस शो के कंटेस्टेंट्स के तौर पर शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi), विवियन डीसेना (Vivian Dsena), जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget), अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani), दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi), अविनाश रेखी (Avinesh Rekhi), सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria), फैजल खान (Faissal Khan) और नेहा धूपिया (Neha Dhupia) नजर आ सकती हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Salman Khan turns Gabbar for new Bigg Boss 16 promo show premiere on October 1
Short Title
Bigg boss 16: गब्बर सिंह बने नजर आए Salman khan, अलग है शो का नया प्रोमो
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bigg Boss 16 Salman Khan बिग बॉस 16 सलमान खान
Caption

Bigg Boss 16 Salman Khan बिग बॉस 16 सलमान खान 

Date updated
Date published
Home Title

Bigg Boss 16: गब्बर सिंह बने सलमान खान, सामने आया शो का नया प्रोमो