डीएनए हिंदी: फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. साजिद के बिग बॉस 16 में जाने के बाद से लेकर अबतक कई बड़ी हस्तियां उनपर गंभीर आरोप लगा चुकी हैं. शो के पहले दिन से ही इसे लेकर बवाल मचा हुआ है. एक बार फिर साजिद के पुराने केसेज हाइलाइट होने लगे हैं. इसी कड़ी में शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) के बाद अब दीया और बाती फेम कनिष्का सोनी (Kanishka Soni) की एक पोस्ट चर्चा में है.
दरअसल, कनिष्का ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वे खुलासा करती हैं कि कैसे साजिद खान ने उन्हें अपनी फिल्म में रोल देने के नाम पर टॉप ऊपर उठाने की बात कही थी. कनिष्का ने यहां तक कह डाला कि वो बहुत पावर फुल हैं और अब उन्हें डर है कि इसके बाद उन्हें जान से ना मार दें.
यह भी पढ़ें- Sherlyn Chopra ने साजिद खान पर लगाया घिनौना आरोप, जानकर रह जाएंगे हैरान
पहले फ्लैट पर मिलने के लिए बुलाया
वीडियो की शुरुआत में एक्ट्रेस कहती हैं, 'मैं पहले नाम नहीं लेना चाहती थी क्योंकि मैं बहुत डरी हुई थी लेकिन अब जब मुझे पता चला कि वो डायरेक्टर बिग बॉस में आया है और कई लड़कियां उनके कारनामों का खुलासा कर चुकी हैं तो मुझे चुप रहना सही नहीं लगा. वो साजिद खान है. मैं साजिद से साल 2008 में मिली थी. उस वक्त मैं मुंबई में सर्वाइव करने के लिए प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स के इंटरव्यूज लेती थी. इसी बीच मेरा कॉन्टैक्ट साजिद खान से हुआ. मैंने तब उनसे बात की थी कि मैं फिल्मों में काम करना चाहती हूं. एक-दो बार फोन पर बात होने के बाद साजिद खान ने मुझे अपने जुहू वाले फ्लैट पर मिलने के लिए बुलाया.'
कनिष्का ने बताया, 'मैं अहमदाबाद से आई थी, शर्मीली लड़की थी. ऐसे किसी के घर जाना मुझे सही नहीं लगा लेकिन बाद में साजिद खान ने मुझसे कहा कि डरने की कोई बात नहीं है वो घर में अपनी मां के साथ रहते हैं. इसके अलावा वहां काम करने वाले और भी लोग मौजूद हैं. उनकी यह बात सुनने के बाद मैंने थोड़ी हिम्मत दिखाई और सोचा कि अगर काम चाहिए को रिस्क तो लेना ही पड़ेगा. इन्हीं बातों को दिमाग में रखते हुए मैं अपनी पोर्टफोलियो फाइल लेकर उनसे मिलने उनके फ्लैट पर गई. वहां सीढ़ियों से ऊपर गई तो लेफ्ट में उनकी मां का कमरा था और राइट में किचन था. काम करने वाले लोगों ने मुझे साजिद खान के कमरे में भेजा. अब क्योंकि वो उनका घर था तो वो आराम से बेड पर बैठे थे. मैं वहां से थोड़ा दूर बैठ गई.'
यह भी पढ़ें: Sajid Khan ने पार्टी में दिखाया था प्राइवेट पार्ट, लड़कियों को भेजी Nude Photos? चौंका देंगे फिल्ममेकर के ये कांड
मेरा फिगर देखा और कहा...
'थोड़ी देर बातें चली उन्होंने मेरे बारे में पूछा. मेरी बड़ी सी पोर्टफोलियो फाइल उनके हाथ में ही थी. इसके बाद उन्होंने मुझसे खड़े होने के लिए कहा. मैं खड़ी हो गई. फिर मेरा फिगर देखा और कहा कि तुम परफेक्ट मटीरियल हो. मैं एक फिल्म बना रहा हूं जिसमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) होंगी. तुम्हें उसमे रोल दे देंगे. इतना कहने के बाद उन्होंने कहा कि अपना टॉप ऊपर करो. मैं डर गई थी. फिर वो बोले कि डरने की बात नहीं है वो मुझे टच नहीं करेंगे. उन्हें बस मेरा पेट देखना है.'
एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'मैं छोटे शहर से थी. शुरुआत से ही ये सब पसंद नहीं था. मैं उनसे कहा कि आपके पास मेरा पोर्टफोलियो है आप उसे देख सकते हैं लेकिन मैं ऐसे पेट नहीं दिखाउंगी. ये सुनते ही उन्होंने पोर्टफोलियो फाइल बंद कर दी और कहा कि फिर वो भी मुझे फिल्मों में नहीं लेंगे. उनके मुंह से इतना सुनने के बाद मैं वापस अपने घर आ गई.'
यह भी पढ़ें: Sajid Khan को शो में देख भड़कीं Swati Maliwal, अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर बोलीं- जल्द करें बाहर
शादी के लिए भी दिया था ऑफर
कनिष्का ने इसके बाद साजिद खान से हुई अपनी दूसरी मुलाकात और एक और फोन कॉल का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'मैंने सोचा था कि वो बदल जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं था. वो वैसे ही थे. उन्होंने मुझे शादी के लिए भी पूछा लेकिन मैं ऐसे किसी इंसान के साथ नहीं रह सकती.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sajid Khan ने कहा टॉप ऊपर करो... एक्ट्रेस बोलीं- उसने कमरे में बुलाकर की ऐसी घिनौनी हरकत