डीएनए हिंदी: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में आने के बाद से फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. पहले दिन से लेकर अब तक तमाम बड़ी हस्तियां साजिद खान को शो से बाहर निकालने की मांग कर चुकीं हैं. वहीं, घर के अंदर की बात करें तो बिग बॉस हाउस में फिल्ममेकर अब तक काफी शांत नजर आ रहे थे. हालांकि, वीकेंड का वार में जैसे ही शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने उनसे घर के मुद्दों में हिस्सा लेने को कहा, उसके अगले ही पल दर्शकों को फिल्ममेकर का दूसरा रूप देखने को मिला. साजिद खान की पर्सनैलिटी एक ही दिन में पूरी तरह बदल गई है.
दरअसल, बीते एपिसोड में बिग बॉस ने गौतम विज के सामने कैप्टेन बनने के लिए घर के राशन की कुर्बानी देने की शर्त रखी थी. वहीं, जैसे ही गौतम ने इस शर्त पर हामी भरी, साजिद खान का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. सलमान खान के टोकने से पहले घरवालों की गुड बुक्स में रहने वाले साजिद अचानक ही गौतम विज (Gautam Vig) को गंदी गालियां देते नजर आए. इतना ही नहीं, साजिद गौतम को मारने के लिए आगे बढ़ते भी दिखे. हालांकि, घरवालों ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया.
यह भी पढ़ें- Sherlyn Chopra ने रोते हुए सलमान खान पर किया तीखा वार, लगाया साजिद को बचाने का आरोप
इसके बाद गौतम की कैप्टेंसी के विरोध में साजिद खान ने अपनी टीम के साथ भूख हड़ताल की घोषणा कर दी. फिलहाल सभी की भूख हड़ताल तो खत्म हो चुकी है लेकिन इसे लेकर अब साजिद खान को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इतना ही नहीं, इस मुद्दे को लेकर व्यूअर्स ने बिग बॉस के मेकर्स की भी जमकर क्लास लगाई है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, साजिद खान के भूख हड़ताल की घोषणा करने के बाद बिग बॉस ने उन्हें कंफेशन रूम में बुलाया था. इस दौरान उनके साथ निम्रत कौर आहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) भी मौजूद थीं. यहां बिग बॉस ने दोनों से कहा कि वे चुपचाप खाना खा लें और इसके बारे में बाहर किसी को न बताएं. बाहर जाकर बोले कि उन्हें भूख हड़ताल करने की सजा मिली है जिसमें उन्हें मिक्स्ड रखे चावल-दाल को अलग करना है और ऐसा करने से वे और उनकी टीम अगले दिन का राशन जुटा सकते है. इधर, बिग बॉस की बात खत्म होते ही साजिद खान पिज्जा के डिब्बों पर टूट पड़े. साजिद खान ने पेट भर पिज्जा खाया.
यह भी पढ़ें- Sajid Khan: 'Sex कितनी बार करती हो? गंदे तरीके से छुआ और...', भोजपुरी एक्ट्रेस ने भी लगाए साजिद पर ऐसे आरोप
कंटेस्टेंट्स की हेल्थ का ध्यान रखते हुए बिग बॉस ने हड़ताल पर बैठे बाकि लोगों को भी सेम ऑफर दिया. इसके साथ ही एमसी स्टैन, गोरी नगोरी, शिव ठाकरे और अब्दू रोजिक की भी भूख हड़ताल टूट गई. इन सब के साथ साजिद खान ने भी एक बार फिर कंफेशन रूम में बैठकर जमकर पिज्जा खाया. इतना ही नहीं, हड़ताल करने वाले घरवालों ने रात का डिनर भी किया. फिर क्या था, एक साथ इतना सब खाने के बाद साजिद खान खुद को संभाल नहीं पाए और ओवरईट करने के चक्कर में वॉशरूम के अंदर जाकर उल्टियां करने लगे.
अब क्योंकि, बाकि घर वाले कंफेशन रूम में हुई पिज्जा पार्टी से अंजान थे तो वे साजिद खान की ऐसी हालत देखने के बाद कुछ परेशान नजर आए. घरवालों का मानना है कि पूरे दिन से भूखे रहने के चक्कर में साजिद खान को इस तरह उल्टियां हो रही हैं. यही वजह है कि अब व्यूअर्स साजिद खान के साथ-साथ बिग बॉस के मेकर्स को भी जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं.
यह भी पढ़ें- मंगनी के बाद भी हर लड़की को I Love You बोलते थे Sajid Khan, खुद कहा-मेरा कैरेक्टर ढीला था
'बायस्ड हुए Bigg Boss'
बिग बॉस के पिज्जा खिलाने के टास्क को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स ने इसे बिग बॉस का बायस्ड डिसीजन बताते हुए नाराजगी जताई है. लोगों का कहना है कि बीते एपिसोड में साजिद खान गौतम को गालियां देते हुए उन्हें मिडिल फिंगर भी दिखाते नजर आए. ऐसे में बिग बॉस को उन्हें सजा देनी चाहिए थी लेकिन शो के अंदर कुछ अलग ही देखने को मिला.
एक यूजर ने साजिद खान पर भड़कते हुए लिखा, 'साजिद खान गौतम विज को लगातार धमकियां दे रहे हैं. बिग बॉस उनके खिलाफ कोई एक्शन क्यों नहीं ले रहे हैं? गोरी को इतना सुना दिया लेकिन साजिद को कोई कुछ नहीं बोलेगा. कंफेशन रूम में पिज्जा खिला रहे हैं' तो दूसरे यूजर लिखते हैं, 'बिग बॉस सादिज और उसकी गैंग को ट्रोफी दे दो. इतना बायस्ड शो हमें नहीं देखना.'
यहां देखें लोगों के रिएक्शन-
I'm done with this show
— Rolls Royce (@meri_RollsRoyce) October 30, 2022
Jo sajid itna gali de tha h finger dikha rha h usko bashed krne k bjaye pizza de rhe h bigg boss
Md nimrit toh khana kha chuki thi toh vo kyu inke sath h
#biggboss16
Sajid aur chamche bigg boss ka hi bheja pizza kha skte hain bt ration nhi kha skte hypocrites and looser @ColorsTV #BB16 #GautamSinghVig
— Ayushi Shukla (@itsayushishukla) October 30, 2022
Bigboss sajid and uski gang ko Trophy dedo, itna biased show humein nahi chahiye, koi sahi hote huve bhi uski dhajiya udarahe ho ore kisi ko favor kar karke upar chadharaheho.
— Pooja kc (@PoojaKC53285659) October 30, 2022
ONE MAN SHOW SHALIN 🔥 pic.twitter.com/eBQReWaXD2
Sajid khan was giving full on Maa-Behan ki gaaliya to gautam.
— థెనోస్ 2.0 (@Thanos2Point0) October 30, 2022
Kha kha ke gol gappa ho gya hai mota phir bhi sabse jyada issi ko chahiye.
Disgusting person of next level.
Thanks to #GautamVig for exposing this wild animal.#SajidKhan #BiggBoss16pic.twitter.com/VK2mIaYgTm
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss 16: Sajid Khan ने गौतम विज को दी गंदी गालियां, भड़के लोग बोले- बायस्ड है शो...