रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) आज के वक्त में टीवी की दुनिया का बड़ा नाम है. वह अपने पॉपुलर शो अनुपमा (Anupamaa) के लिए घर-घर पहचानी जाती हैं और इसके कारण उनकी लोगों के बीच पॉपुलैरिटी भी अच्छी खासी है. वहीं, आज रूपाली अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म 5 अप्रैल 1977 को हुआ था. तो चलिए आज अनुपमा के बर्थडे पर एक नजर डालते हैं उनकी लव स्टोरी और करियर पर. 

रूपाली ने अपने करियर की शुरुआत अपने पिता अनिल गांगुली की 1985 की फिल्म साहेब से की थी. इस दौरान वह महज सात साल की थी. उसके बाद वह फिल्म बलिदान में नजर आईं थी, जो कि एक बंगाली फिल्म है. इसके बाद 2000 के टीवी शो सुकन्या से टीवी इंडस्ट्री में शुरुआत की. इन सभी के अलावा वह संजीवनी, भाभी, साराभाई वर्सेस साराभाई, बिग बॉस 1 में भी नजर आईं. रूपाली को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी टीवी शो साराभाई वर्सेस साराभाई से मिली थी. इसके बाद वह आज अपने शो अनुपमा के कारण लोगों के बीच फेमस हैं.

यह भी पढ़ें- Rupali Ganguly छोड़ रही हैं Anupamaa! एक्ट्रेस ने खुद बताया सच

रूपाली गांगुली फीस, नेटवर्थ

रूपाली टीवी की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में शुमार हैं. वह अनुपमा के एक एपिसोड के लिए 3 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस 20 से 25 करोड़ संपत्ति की मालकिन हैं.

यह भी पढ़ें- महाकुंभ में लगाई Anupamaa ने डुबकी, Rupali Ganguly ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस

रूपाली गांगुली लवस्टोरी

रूपाली की पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें तो उन्होंने साल 2013 में अश्विन वर्मा से शादी की. कपल का एक बेटा भी है, जिसका नाम रूद्रांश है. हालांकि रूपाली संग अश्विन की यह दूसरी शादी है. अश्विन और रूपाली की मुलाकात एक एड शूट के दौरान हुई थी.

एड शूट के दौरान मुलाकात पर अश्विन ने रूपाली से पहली बार फ्लर्ट किया था. इसी बारे में रूपाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह एड के लिए एक 65 साल की महिला बनी थी और उसी के रूप में उन्होंने साड़ी पहनी थी. इसी को देखते हुए अश्विन ने कहा था, '' मुझे आप जैसे किसी व्यक्ति के साथ बूढ़ा होने में कोई दिक्कत नहीं होगी. इसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए. इस दौरान अश्विन शादीशुदा थे और उनकी एक बेटी भी थी. इसके बाद जब उनकी पहली शादी टूटी, तो उसके बाद उन्होंने रूपाली का हाथ थामा.

वहीं, रूपाली ने अपने रिश्तो को लेकर बताया कि, '' हमारे रिश्ते में कभी आई लव यू नहीं हुआ, मुझे उन्होंने कभी प्रपोज भी नहीं किया, मैंने इस इंसान का 12 साल इंतजार किया और मुझे इन से ही शादी करनी थी. बता दें कि अश्विन अमेरिका ने रूपाली के लिए भारत शिफ्ट हो गए.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Rupali Ganguly Birthday Know Anupamaa Real Life Love Story Career And Net worth
Short Title
Rupali Ganguly: पहली बार में फ्लर्ट, फिर किया 12 का लंबा इंतजार..किसी यश चोपड़ा क
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rupali Ganguly, Ashwin Verma
Caption

Rupali Ganguly, Ashwin Verma

Date updated
Date published
Home Title

पहली बार में फ्लर्ट, फिर किया 12 का लंबा इंतजार..किसी यश चोपड़ा के मूवी जैसी है 'अनुपमा' की लव स्टोरी

Word Count
474
Author Type
Author