डीएनए हिंदी: टीवी की फेवरेट स्टार रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) इस समय अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ अमेरिका में छुट्टी मना रही हैं. वो रोज व्लॉग में अपनी लाइफ के बारे में शेयर करती रहती हैं. इस दौरान एक्ट्रेस काफी सुर्खियां बटोर रही है. उनकी कई फोटो और वीडियो सामने आ चुके हैं जिसमें फैंस को उनका बेबी बंप (Rubina Dilaik baby bump) नजर आ रहा है. एक्ट्रेस लेटेस्ट व्लॉग में हेल्दी डाइट फॉलो करते नजर आईं. साथ ही वो ढीली ओवरसाइज टीशर्ट में दिखीं.
रुबीना दिलैक अपने फॉलोअर्स और फैंस को अपनी छुट्टियों के बारे में अपडेट देती रहती हैं. उनके लेटेस्ट व्लॉग में फिर से उनकी प्रेग्नेंसी की चर्चा शुरू हो गई. व्हाइट ओवरसाइज्ड शर्ट और शॉर्ट्स पहने रुबीना खाना बनाते नजर आईं. इस दौरान वो हेल्दी खाना बनाते दिखीं जिससे फैंस को लग रहा है कि वो अपनी डाइट का ख्याल रख रही हैं. इसके अलावा उन्होंने वो घर भी दिखाया जिसमें वो रह रही हैं.
अपने इस व्लॉग में भी रुबीना अपना बेबी बंप सबको दिखा रही हैं लेकिन अभी तक उन्होंने इसकी अनाउंसमेंट नहीं की है. ऐसे में एक बार फिर उनके फैंस हैरान हैं और उनका कहना है कि आखिर वो इस गुड न्यूज को कब तक छुपाना चाहती है. बता दें कि इससे पहले भी कई बार रुबीना की प्रेग्नेंसी की खबरें फैल चुकी हैं लेकिन एक्ट्रेस ने ऐसी अफवाहों की पुष्टि नहीं की है.
ये भी पढ़ें: Rubina Dilaik की बर्थडे फोटोज में दिखा बेबी बंप? फिर उड़ी प्रेग्नेंसी की खबरें
बता दें कि रुबीना और एक्टर अभिनव शुक्ला की शादी को पांच साल बीत चुके हैं. वहीं, कपल को आखिरी बार एक साथ बिग बॉस 14 में देखा गया था. इस दौरान कपल को काफी पसंद किया था. वहीं, रुबीना ने इस शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी. फिलहाल फैंस अब एक्ट्रेस से इस गुड न्यूज की पुष्टी होने का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: छोटी बहू बन टीवी की दुनिया में Rubina Dilaik ने चलाया जादू, देखें एक्ट्रेस की ये खूबसूरत तस्वीरें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हेल्दी डाइट फॉलो कर रही हैं रुबीना दिलैक, फैंस को फिर दिखी बेबी बंप की झलक