डीएनए हिंदी: टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक(Rubina Dilaik) अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस हमेशा ही अपने शो और लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. हालांकि हाल ही में रुबीना एक एक्सीडेंट का शिकार हो गई हैं. जिसको लेकर वह बीते दो दिनों से खबरों में हैं. एक्ट्रेस के इस एक्सीडेंट से उनके परिवार वाले, पति, और फैंस काफी डर गए हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट शेयर किया है.

दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी सेहत को लेकर जानकारी दी है.वहीं, एक्ट्रेस के पति अभिनव ने 10 जून को एक ट्वीट किया था और एक्ट्रेस के एक्सीडेंट की जानकारी शेयर की थी. साथ ही उन्होंने कार डैमेज की तस्वीरें भी शेयर की हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था- हमारे साथ हुआ है यह आपके साथ भी हो सकता है. ट्रैफिक लाइट जंप करने वाले, फोन पर बेवकूफों से सावधान रहें. इस ट्वीट में एक्टर ने मुंबई पुलिस से एक्शन लेने की अपील की है. वहीं, अभिनव के इस ट्वीट पर मुंबई पुलिस ने रिप्लाई भी दिया है. उन्होंने लिखा- घटना की सूचना वहां के नजदीकी पुलिस स्टेशन में दे. 

ये भी पढ़ें- Rubina Dilaik की तस्वीरों ने मचाई हलचल, ग्लैमरस लुक कर देंगी आंखें चकाचौंध

रुबीना ने शेयर किया हेल्थ अपडेट

रुबीना दिलैक ने ट्वीट करते हुए हेल्थ अपडेट दिया है. उन्होंने लिखा है- प्रभाव के चलते मेरे सिर पर और पीठ के निचले हिस्से पर चोट लगी है, इसलिए मैं सदमे में हूं, लेकिन हमने मेडिकल टेस्ट करवाए हैं और सब कुछ ठीक है. लापरवाह ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है, लेकिन नुकसान हो चुका है, मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि सड़क पर सावधान रहें, नियम हमारी सेफ्टी के लिए हैं. एक्ट्रेस के इस ट्वीट के बाद फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं  और उनके जल्द ठीक होने को लेकर कामना कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Rubina Dilaik की फिल्म 'अर्ध' का पहला लुक, ट्रांसजेंडर के रोल में दिखे राजपाल यादव

कई शो का हिस्सा रह चुकी हैं रुबीना

आपको बता दें कि रुबीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर ही इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. उन्होंने टीवी के कई शो में काम किया है और अपनी एक अच्छी पहचान हासिल की है. एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा पहचान उनके शो छोटी बहू से मिली थी. इसके अलावा वह शक्ति अस्तित्व के एहसास की में भी नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बिग बॉस 14 का खिताब भी अपने नाम किया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rubina Dilaik car Accident Shared Health Update with Fans on Twitter actress have Injury on head and back
Short Title
Rubina Dilaik की कार एक्सीडेंट के बाद हुई ऐसी हालत, पोस्ट में बयां किया दर्द
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rubina Dilaik
Caption

Rubina Dilaik: रुबीना दिलैक

Date updated
Date published
Home Title

Rubina Dilaik की कार एक्सीडेंट के बाद हुई ऐसी हालत, पोस्ट में बयां किया दर्द