डीएनए हिंदी: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के शो 'Khatron Ke Khiladi 13' के नए प्रोमो में शिव ठाकरे और अर्चना गौतम की मजेदार नोकझोंक देखने को मिल रही है. आपको बता दें कि ये जोड़ी बिग-बॉस के सीजन 16 में भी एक साथ नजक आ चुकी है. अर्चना गौतम और शिव ठाकरे बिग बॉस 16 में ओन स्क्रीन एक-दूसरे से खूब लड़ाई करते नजर आते थे. अब ये दोनों 'खतरों के खिलाड़ी 13' में एक साथ फिर से स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं. नए प्रोमो में बिजली के झटकों के कारण शिव ठाकरे के मुंह से आ..ई. अई...यई जैसी आवाजें निकलने लगी तभी तो अर्चना गौतम ने तंज कसते हुए कहा कि 'बिग बॉस समझ लिया क्या'.
फैंस के बीच बड़ी एक्साइटमेंट
Khatron Ke Khiladi Season 13 के प्रोमो ने फैंस के बीच इस शो को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. आपको बता दें कि शो की शूटिंग पूरी हो चुकी है. हाल ही में टीवी चैनल की तरफ से रिलीज किए गए शो के प्रोमो में बताया गया है कि आने वाली 15 जुलाई से सभी दर्शक शो का मजा ले सकेंगे. इस शो में शिव ठाकरे खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं. प्रोमो में शिव के अलावा बाकी कंटेस्टेंट्सभी नजर आ रहें हैं. प्रोमो में Shiv Thakare पानी और बिजली के झटके वाले स्टंट को परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-Bigg Boss OTT 2: 'Kiss के पीछे थी साजिश', आकांक्षा ने लाइव वीडियो में बिग बॉस और Salman Khan को लेकर कही ये बड़ी बात
Rohit Shetty’s Khatron Ke Khiladi 13 will begin airing from 15th July every Saturday and Sunday at 9:00 PM only on COLORS! #KhatronKeKhiladi13 pic.twitter.com/YfNVOBjzCi
— News18 Showsha (@News18Showsha) July 4, 2023
रोहित शेट्टी ने कराया पैचअप
हाल ही में अर्चना गौतम ने ईटाइम्स टीवी से बात करते हुए बताया कि 'शिव और मेरे बीच लड़ाइयां होती रहती हैं. उन्होंने अतीत में सबके सामने मुझे और मेरी मां को इंसल्ट किया था काफी बुरी बातें की जो मुझे पसंद नहीं आईं. इस शो के लिए रोहित शेट्टी सर ने हमारा एक-दूसरे के साथ पैच-अप कराया. वे आगे बताती हैं कि मुझे सच में नहीं पता कि हमारा इक्वेशन क्या है, पर एक बात मैं निश्चित रूप से कह सकती हूं कि हम दोनों (शिव और मैं) कन्या राशि वाले हैं और इसलिए हम दोनों में इगो का टकराव होता रहता है.'
ये भी पढ़ें:-Geeta Kapoor Birthday: 15 साल की उम्र में फराह खान के डांस ग्रुप में हुईं शामिल, आज इतने करोड़ की मालकिन हैं गीता मां
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Khatron Ke Khiladi 13 में बिजली के झटकों ने निकाली शिव ठाकरे की हवा, अर्चना बोलीं 'बिग बॉस समझ लिया क्या'