डीएनए हिंदी: एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) एक बार फिर जबरदस्त सुर्खियों में आ गई हैं. सोशल मीडिया पर टीवी एक्ट्रेस की बॉयफ्रेंड आदिल (Adil Durrani) संग दूसरी शादी (Rakhi Sawant Wedding) की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. राखी ने खुद सामने आकर अपनी शादी को कंफर्म भी कर दिया है. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने ऐसा कुछ भी बताया है जिसे सुनकर फैंस को बड़ा झटका लग सकता है. 

आजतक एक रिपोर्ट के अनुसार, राखी की दूसरी शादी की ये तस्वीरें आज से करीब 7 महीने पुरानी हैं. जी हां, टीवी एक्ट्रेस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि वे 7 महीने पहले ही आदिल के साथ कोर्ट मैरिज और निकाह कर चुकी हैं. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने इतने लंबे समय तक इस बात को छिपाने के पीछे का शॉकिंग कारण भी बताया. 

यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant की मां को कैंसर के बाद हुआ ब्रेन ट्यूमर, वीडियो में फूट-फूटकर रोई सबके हंसाने वाली

मामले को लेकर आजतक से बात करते हुए राखी सांवत ने कहा, 'मुझे शादी किए हुए 7 महीने हो चुके हैं. मेरी कोर्ट मैरिज हो चुकी है. निकाह हो चुका है. आदिल ने मुझे छिपाने को कहा था लेकिन अभी बता रही हूं क्योंकि अब यह बताना जरूरी हो गया है.  मेरी लाइफ में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. आदिल मुझे धोखा दे रहा है.'

राखी ने कहा, 'मुझे शक है कि आदिल का अफेयर बिग बॉस मराठी के किसी कंटेस्टेंट के साथ चल रहा है. इसलिए अब मैंने अपनी शादी की बात मीडिया के सामने रिवील कर दी है. आदिल और मैंने 7 महीने पहले ही कोर्ट मैरिज के साथ निकाह भी किया है.'

राखी ने कहा कि इस वक्त वे बेहद खराब हालत से गुजर रही हैं. 'एक तरफ मेरी मां की कंडीशन बहुत नाजुक है और दूसरी ओर ये सब...मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं.'

यह भी पढ़ें- Bold Photoshoot के दौरान Oops Moment का शिकार हुईं Rakhi Sawant, बॉयफ्रेंड आदिल ने इस तरह किया कवर

फूट-फूटकर रोती दिखीं एक्ट्रेस
बता दें कि राखी सावंत अभी कुछ समय पहले ही बिग बॉस मराठी से बाहर आई हैं. उन्होंने शो की विनर बनने के बजाए पैसे लेकर निकल जाने का फैसला लिया था. वहीं, शो से बाहर आते ही एक्ट्रेस को अपनी मां की हालत के बारे में पता चला तो वे बुरी तरह टूट गईं. राखी सावंत की मां जया भेड़ा (Jaya Bheda) को कैंसर (Cancer) के साथ-साथ ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) भी हो गया है. इस बात की जानकारी हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो जारी कर फैंस के साथ शेयर की थी. वीडियो में हमेशा सबको हंसाने वाली एक्ट्रेस फूट-फूटकर रोते नजर आईं.  वहीं, अब आदिल को लेकर राखी का ये बयान भी हैरान कर देने वाला है. 

गौरतलब है कि आदिल से पहले राखी ने बिजनेसमैन रितेश के साथ शादी की थी. एक्ट्रेस ने उस समय भी अपनी शादी की खबरों को लंबे समय तक सीक्रेट बनाकर रखा था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rakhi Sawant Wedding adil durrani Cheats married 7 months ago reveals Actress on viral photos
Short Title
Rakhi Sawant को धोखा दे रहा है बॉयफ्रेंड आदिल, 7 महीने पहले किया था निकाह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rakhi Sawant को फिर मिला प्यार में धोखा?
Date updated
Date published
Home Title

Rakhi Sawant को धोखा दे रहा है बॉयफ्रेंड आदिल, 7 महीने पहले किया था निकाह, जानें कैसे खुली पोल