डीएनए हिंदी: राखी सावंत (Rakhi Sawant) आए दिन अपने ड्रामा से सुर्खियों में बनी रहती हैं. आदिल खान (Adil Khan Durrani) से शादी करने के लिए राखी ने मुस्लिम धर्म (Rakhi Sawant Islam) अपनाया था और इसी के चलते इस बार उन्होंने रमजान के पाक (Ramzan 2023) महीने में रोजा भी रखा. राखी ने अपने पहले रोजा की वीडियो शेयर कर फैंस के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था. इस साल उन्होंने अपना पहला रोजा रखा (Rakhi Sawant Roza Iftar Party) और इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इसमें उनकी दोस्त भी शामिल हुईं. राखी की इफ्तार पार्टी की तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हो रही हैं. इस दौरान वो अपने पहनावे को लेकर ट्रोल हो गईं.
वीडियो में राखी सावंत ब्लैक कलर के बुर्के में नजर आईं. उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपनी दोस्त के साथ रोजा खोलने के बाद इफ्तार करती हुई नजर आईं. राखी ने सबसे पहले डेट खाकर अपना रोजा तोड़ा. साथ ही उन्होंने दुआ भी मांगी. वहीं एक और वीडियो सामने आया है जिसमें राखी का स्कार्फ हवा के झोंके से उड़ गया. इसे देख लोग काफी भड़क गए और उन्हें ट्रोल कर दिया.
ये भी पढ़ें: 'KL Rahul कौन है' Rakhi Sawant के मुंह से निकल गई ऐसी बात, वीडियो देख लोगों ने लगा दी क्लास
राखी का ये वीडियो देख लोगों ने कमेंट कर उनकी क्लास लगा दी है. एक यूजर ने लिखा 'कुछ नहीं नौटंकी बाज है ये.' एक और ने लिखा 'बुर्के का लिहाज करें.' दूसरे यूजर ने कहा 'पहनना आना होना चाहिए तब ना संभालेगी. जब आता ही नहीं तो बेकार में कोशिश करती क्यूं हो राखी'
ये भी पढ़ें: '50 रुपये काटो overacting के', सॉन्ग के लॉन्च पर फूटफूटकर रोने लगीं Rakhi Sawant, लोगों ने लगा दी क्लास
राखी सावंत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी थी कि उन्होंने अपना पहला रोजा रखा है. उन्होंने नमाज भी पढ़ी थी. उन्होंने कहा कि वो सुकून महसूस कर रही हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rakhi Sawant से नहीं संभला हिजाब, हवा के झोंके से उड़ गया स्कार्फ, लोगों ने सुनाई खरी खोटी