डीएनए हिंदी: राखी सावंत (Rakhi Sawant) और उनके पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के बीच मसला हल होता नहीं दिख रहा है. राखी ने पहल अपने पति पर अफेयर का इल्जाम लगाया और अब उन्होंने पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया था. इसके बाद आदिल को पुलिस ने हिरासत में लिया और कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिसारत में जेल भेज दिया है. इतना ही राखी ने यह भी कहा है कि वह अब पति से तलाक लेगी. वहीं राखी के भाई (Rakhi Sawant Brother) ने भी आदिल पर कई चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. 

राखी सावंत के भाई ने खुलासा करते हुए कहा कि आदिल खान पहले से ही शादीशुदा है. मीडिया से बात करते हुए राखी के भाई ने कहा वो राखी के अलावा कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है. उन्होंने बताया कि आदिल के ऊपर पैसे और गाड़ी चोरी करने जैसे मामले भी दर्ज हैं. अपनी बहन के सपोर्ट में राकेश ने कहा, 'राखी ड्रामा क्वीन नहीं है. बहुत ही मुश्किल है राखी के लिए जो आज उसे पता चला कि आदिल पहले से शादीशुदा था.'

ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant को Adil Durrani की मां ने किया कॉल, एक्ट्रेस से बोलीं 'बच्चा समझकर कर दो माफ', राखी ने दिया ये जवाब

वहीं राखी सावंत से भी मीडिया वालों से बात की और कहा था कि उनके पास आदिल के घर वालों का फोन आया था. राखी ने बताया कि आदिल की मां और आंटी का कॉल उनके पास आया था. एक्ट्रेस ने कहा, 'वो 7 महीने से यही बोल रही कि बच्चा है, ये बच्चा है. 30 साल का ऐसा जुल्म करता है. फिर भी उनके कहने पर मैं हमेशा माफ कर देती थी.' 

उन्होंने आगे कहा कि 'मुझे देश के कानून और पुलिस पर भरोसा है. मेरे तरफ से पेश होने वाले सबूत मीडिया ट्रायल में नहीं बता सकते. यह गुनाह है और मैं गुनाह नहीं करना चाहती. मेरे साथ गॉड हैं.' 

ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant के पति Adil Khan काले कपड़े से मुंह छुपाकर पहुंचे कोर्ट, मीडिया देखते ही लगाई दौड़

राखी के Ex पति ने कही ये बात

इस मामले में राखी के एक्स पति यानी रितेश (Ritesh Raj) ने उनका साथ देने की बात कही है. रितेश ने राखी और आदिल के केस को लेकर इंस्टाग्राम पर लाइव किया है और इस दौरान कहा है कि वो पहले से सबकुछ जानते थे क्योंकि राखी ने 3 महीनों पहले उन्हें अपनी आबबीती सुनाई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
rakhi sawant brother rajesh revealed husband adil khan durrani already married sent 14 days judicial custody
Short Title
Rakhi Sawant के भाई ने किया चौंकाने वाला खुलासा,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rakhi Sawant bother राखी सावंत भाई
Caption

Rakhi Sawant bother राखी सावंत भाई 

Date updated
Date published
Home Title

Rakhi Sawant के भाई ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बोले 'पहले से शादीशुदा है आदिल खान'