डीएनए हिंदी: Raju Srivastava: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत में लगातार सुधार हो रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि उनके दिमाग में जो सूजन थी वह धीरे-धीरे कम हो रही है. राजू श्रीवास्तव के परिजनों और उनके फैंस लगातार उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं. राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू श्रीवास्तव ने उनके हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि लोगों की दुआएं काम कर रही हैं, एक सीनियर लेडी डॉक्टर राजू श्रीवास्तव के केस को हैंडल कर रही हैं. दीपू श्रीवास्तव ने कहा कि कॉमेडियन के शरीर का इन्फेक्शन धीरे-धीरे कम हो रहा है. 

सोशल मीडिया पर लगातार कॉमेडियन को लेकर आ रही अफवाहों पर दीपू श्रीवास्तव भड़क गए हैं. इन अफवाहों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए दीपू श्रीवास्तव ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने कहा, "नमस्कार राजू भाई के चाहने वालों, मन दुखी था और वीडियो बनाने का मन भी नहीं था. लेकिन मैंने देखा कि कुछ बेशर्म लोग दो-तीन दिन से सोशल मीडिया पर उटपटांग पोस्ट कर रहे हैं. मैं यही कहना चाहता हूं कि इन अफवाहों पर ध्यान न दें. ये लोग परिवार से बात किए बिना ऐसा कर रहे हैं." 

ये भी पढ़ें - Raju Srivastava के लिए Kailash Kher ने किया महामृत्युंजय जाप, Video शेयर कर की ये अपील

10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद राजू श्रीवास्तव को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राजू की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने कॉमेडियन के मुख्य सहयोगी अजीत सिन्हा को दिल्ली से फोन करके बताया कि उनकी स्थिति में कल (19 अगस्त) को थोड़ा सुधार हुआ है.

अजीत सिन्हा ने कहा, "शिखा भाभी ने मुझे बताया कि राजू श्रीवास्तव की जांच के बाद डॉक्टरों ने आज बताया कि कल की तुलना में राजू के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि अब हम सभी को भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए ताकि धीरे-धीरे उनका स्वास्थ्य इसी तरह सुधरता रहे."

वहीं कॉमेडियन के दोस्त लगातार उनके फैन्स को उनकी सेहत के बारे में जानकारी देते रहे हैं. कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) की तरफ से शेयर किए गए हालिया वीडियो के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव की हालत ठीक नहीं थी. उन्होंने लोगों से कॉमेडियन के लिए प्रार्थना करने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें - राजू उठो, बस बहुत हुआ...'  बेहोश राजू श्रीवास्त से Big B ने ऐसा क्यों कहा?

कॉमेडियन सुनील पाल की तरफ से शेयर किए गए एक वीडियो में वह भावुक हो गए थे. सुनील पाल ने बताया कि राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर है. उन्होंने लोगों से उनके लिए प्रार्थना करने को कहा क्योंकि डॉक्टर भी अब कुछ नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि राजू के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है. उन्होंने फैंस से उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया.

राजू श्रीवास्तव एक लोकप्रिय कॉमेडियन हैं जो कई कॉमेडी शो का हिस्सा रहे हैं. श्रीवास्तव द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज, कॉमेडी सर्कस, द कपिल शर्मा शो, शक्तिमान और अन्य शो में हिस्सा थे. कॉमेडियन ने बॉलीवुड फिल्मों जैसे मैंने प्यार किया, तेजाब, बाजीगर जैसी फिल्मों में एक्टिंग की थी. उन्हें हाल ही में इंडियाज लाफ्टर चैंपियन में स्पेशल गेस्ट के तौर पर देखा गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Raju Srivastava brother deepu srivastava furious over rumors of comedian said - some shameless people
Short Title
Raju Srivastava को लेकर उड़ी अफवाहों पर भड़के कॉमेडियन के भाई
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Raju Srivastava
Caption

Raju Srivastava: राजू श्रीवास्तव

Date updated
Date published
Home Title

Raju Srivastava को लेकर आई Good News, जानिए उनके भाई ने क्या कहा