डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) और उनकी भाभी चारू असोपा (Charu Asopa) बीते कई समय से सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों की पर्सनल लाइफ में काफी उतार चढ़ाव देखे गए. दोनों कई बार अलग हुए और फिर साथ हो गए. कुछ समय पहले चारू ने फिर एक बार फिर राजीव के साथ अपने तलाक की बात पर मुहर लगा दी थी. अब दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें राजीव को अपनी पत्नी चारू (Rajeev Charu Latest video) को किस करते हुए और गले लगते हुए देखा जा सकता है. इसे देख एक तरफ फैंस काफी खुश हैं तो कई यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया है.

हाल ही में चारू असोपा ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया जिसकी कुछ फोटो और वीडियो काफी वायरल हो रही हैं. फोटोज में कपल अपनी बेटी जियाना के साथ पोज देते नजर आए. वहीं राजीव ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया है जिसमें वो अपनी पत्नी के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करते दिखे. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों साख में काफी खुश हैं. राजीव भी चारू को एक बार नहीं दो बार प्यार से किस करते नजर आए. इसके साथ ही दोनों ने एक दूसरे को प्यार भरा हग भी किया.

कपल को फिर एक साथ देख फैंस काफी खुश हैं. लोग उनके वीडियो पर कमेंट कर उन्हें फिर से साथ आने के लिए बधाई दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा 'इतने क्यूट लग रहे हैं आप दोनों.' एक और यूजर ने लिखा 'किसी की नजर ना लगे.' अन्य यूजर ने लिखा 'बहुत अच्छा लगा आप दोनों को साथ में सेलिब्रेट करते हुए.'

ये भी पढ़ें: Sushmita Sen भाई Rajeev से तलाक की वजह से हैं नाराज, जानें क्यों फैल रही ऐसी अफवाहें?

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Charu Asopa (@asopacharu)

वहीं चारू ने राजीव और बेटी के साथ कुछ फोटो शेयर की जिसे देख लोग भड़क गए हैं. लोग उन्हें ड्रामेबाज और फेक लोग कह रहे हैं. एक ने लिखा 'ये कैसा तमाशा है. तलाक लेते हैं फिर साथ आते हैं. वाह बड़े लोग बड़े नखरे'

ये भी पढ़े: Rajeev Sen-Charu Asopa: तलाक की खबरों के बीच रोमांटिक हुए चारु-राजीव, बाहों में बाहें डालकर किया डांस

राजीव सेन और चारू असोपा का आपसी झगड़ा पिछले कुछ समय में इतना बढ़ गया था कि दोनों ने तलाक लेने का मन बना लिया. माना जाता है कि शादी के तुरंत बाद से की दोनों के बीच लड़ाइयां शुरू हो गई थीं. कई बार ये कपल अलग होने का फैसला कर चुका है पर फिर से दोनों साथ हो जाते थे. ये देख लोग काफी भड़क जाते हैं. एक बार फिर ऐसा ही कुछ हुआ है. तलाक की खबरों के बीच दोनों को फिर साथ देखा गया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rajeev Sen kisses Charu Asopa midst of divorce as she cuts her birthday cake netizens trolled
Short Title
Rajeev Sen ने चारू आसोपा को किया किस
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rajeev Sen-Charu Asopa
Caption

Rajeev Sen-Charu Asopa 

Date updated
Date published
Home Title

Rajeev Sen ने चारू आसोपा को किया किस, वीडियो देख भड़के यूजर्स बोले 'दूसरी राखी सावंत है ये'