डीएनए हिंदी: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में नजर आने के बाद प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) आज टीवी का बड़ा नाम बन चुकी हैं. रियलिटी शो खत्म होने के बाद से ही एक्ट्रेस सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. बीते की दिनों से प्रियंका अपने दोस्तों और बिग बॉस के बाकि कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर पार्टी करती नजर आ रही हैं. वहीं अब हाल ही में एक्ट्रेस मुंबई से चंडीगढ़ पहुंचीं. यहां ढोल नगाड़ों के साथ एयरपोर्ट पर प्रियंका का जमकर स्वागत सत्कार हुआ. हालांकि, फैंस उस घड़ी के इंतजार में थे कि कब प्रिंयका अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) से मिलें.

बता दें कि अब वो इंतजार की घड़ी भी खत्म हो चुकी है. इंटरनेट पर प्रियंका चाहर चौधरी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने सबसे खास दोस्त अंकित गुप्ता को गले लगाती नजर आ रही हैं. बता दें कि प्रियंका और अंकित पूरे 13 दिन बाद एक-दूसरे से मिले हैं. ऐसे में फैंस अपने चहेते स्टार्स का मिलन देख इमोशनल हो गए हैं. 

यहां देखें वीडियो-

 

यह भी पढ़ें- Priyanka Chahar Choudhary ने सरेआम ठुकराया Shiv Thakare का प्यार? डेटिंग की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

सोशल मीडिया यूजर्स अंकित और प्रियंका के इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'इसका हम कब से वेट कर रहे थे' तो दूसरे ने लिखा, 'ये दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं.' तीसरे ने लिखा, 'दोनों हमेशा ऐसे ही साथ रहें, किसी की नजर ना लगे.' इसी तरह फैंस अंकित और प्रियंका पर प्यार लुटाते नजर आए. 

बात अगर दोनों के वर्क फ्रंट की करें तो बिग बॉस के बाद एक ओर जहां अंकित गुप्ता टीवी सीरियल 'जुनूनियत' में नजर आ रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर कहा जा रहा है कि बीबी 16 के बाद प्रियंका को एक साथ कई नए प्रोजेक्ट्स मिले हैं. खबरों की मानें तो प्रियंका जल्द ही सलमान खान और शाहरुख खान के साथ नई फिल्मों में नजर आने वाली हैं. हालांकि, इसे लेकर अभी किसी तरह का कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. 

यह भी पढ़ें- Priyanka Chahar Choudhary अब अंकित गुप्ता को छोड़ इस लड़के को कर रही हैं डेट? नाम जानकर रह जाएंगे हैरान 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Priyanka Chahar Choudhary meet Ankit Gupta after 13 days in Chandigarh fans got emotional watching video
Short Title
Bigg Boss 16: पूरे 13 दिन बाद हुआ प्रियंका चौधरी-अंकित गुप्ता का मिलन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Priyanka Chahar Choudhary-Ankit Gupta
Date updated
Date published
Home Title

Bigg Boss 16: पूरे 13 दिन बाद हुआ प्रियंका चौधरी-अंकित गुप्ता का मिलन, प्यार भरा video देख इमोशनल हुए फैंस