एकता कपूर (Ekta Kapoor) फिल्मों से लेकर टीवी शोज के लिए काफी पॉपुलर हैं. एकता अपने सुपरनैचुरल शो नागिन के लिए फेमस है. इस शो के अभी तक कई पार्ट्स आ चुके हैं, जो दर्शकों को काफी पसंद आए हैं. वहीं अब नागिन 7 (Naagin 7) भी जल्द आने वाला है, लेकिन अभी तक ये खुलासा नहीं हो पाया है कि नागिन साथ में कौन सी एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आने वाली है. हालांकि कई टीवी एक्ट्रेस का इसको लेकर नाम आया था, लेकिन उन्होंने शो को रिजेक्ट कर दिया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.
प्रियंका चाहर
प्रियंका चाहर चौधरी टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका को लेकर कहा जा रहा था कि उन्हें इस शो में नागिन बनने के लिए एकता कपूर ने फाइनल किया था, लेकिन एक्ट्रेस ने इन खबरों को लेकर सिरे से खारिज किया था और इन्हें महज अफवाह बताया था.
डेजी शाह
सलमान खान के साथ फिल्म जय हो में नजर आ चुकी डेजी शाह अब टीवी पर आने की कोशिश में लगी हैं. बीते दिनों वह खतरों के खिलाड़ी में दिखी थी. अटकलें थी कि एक्ट्रेस नागिन 7 का हिस्सा बनेंगी, लेकिन वह भी इस शो में नजर नहीं आएंगी.
अविका गौर
बालिका वधू से घर घर में पॉपुलर हुईं अविका गौर का नाम भी नागिन 7 को लेकर सामने आया था. हालांकि एक्ट्रेस ने इसको लेकर इनकार कर दिया कि इन खबरों में कोई भी सच्चाई नहीं है.
यह भी पढ़ें- Ekta Kapoor ने लिया हिंदुस्तान भाऊ के आरोपों पर एक्शन, करेंगी 100 करोड़ का मानहानि केस दर्ज!
आयशा सिंह
आयशा सिंह का नाम भी नागिन 7 के लिए सामने आया था, लेकिन वह भी इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगी.
कनिका मान
एक्ट्रेस कनिका मान को लेकर कहा जा रहा था कि वह एकता कपूर के शो नागिन 7 में दिखाई देंगी, लेकिन इन अटकलों पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट नहीं किया है.
यह भी पढ़ें- Ekta Kapoor के खिलाफ होगी जांच, 'हिंदुस्तानी भाऊ' ने इस मामले में दर्ज कराई थी शिकायत
ईशा मालवीय
ईशा मालवीय को लेकर भी बताया गया कि वह नागिन 7 का हिस्सा बन सकती हैं. कहा जा रहा है कि शो के मेकर्स के साथ बातचीत चल रही है. हालांकि ईशा ने इन अटकलों पर कोई रिएक्ट नहीं किया है.
सुम्बुल तौकीर
सुम्बुल तौकीर टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिनको लेकर कहा जा रहा है कि वह नागिन 7 का हिस्सा बन सकती हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने इन खबरों को लेकर इनकार किया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Priyanka Chahar Choudhary, Avika Gor
'नागिन बनना कबूल नहीं, एकता कपूर के शो को रिजेक्ट कर चुकी हैं ये हसीनाएं