एकता कपूर (Ekta Kapoor) फिल्मों से लेकर टीवी शोज के लिए काफी पॉपुलर हैं. एकता अपने सुपरनैचुरल शो नागिन के लिए फेमस है. इस शो के अभी तक कई पार्ट्स आ चुके हैं, जो दर्शकों को काफी पसंद आए हैं. वहीं अब नागिन 7 (Naagin 7) भी जल्द आने वाला है, लेकिन अभी तक ये खुलासा नहीं हो पाया है कि नागिन साथ में कौन सी एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आने वाली है. हालांकि कई टीवी एक्ट्रेस का इसको लेकर नाम आया था, लेकिन उन्होंने शो को रिजेक्ट कर दिया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

प्रियंका चाहर

प्रियंका चाहर चौधरी टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका को लेकर कहा जा रहा था कि उन्हें इस शो में नागिन बनने के लिए एकता कपूर ने फाइनल किया था, लेकिन एक्ट्रेस ने इन खबरों को लेकर सिरे से खारिज किया था और इन्हें महज अफवाह बताया था.

Priyanka Chahar Choudhary

डेजी शाह

सलमान खान के साथ फिल्म जय हो में नजर आ चुकी डेजी शाह अब टीवी पर आने की कोशिश में लगी हैं. बीते दिनों वह खतरों के खिलाड़ी में दिखी थी. अटकलें थी कि एक्ट्रेस नागिन 7 का हिस्सा बनेंगी, लेकिन वह भी इस शो में नजर नहीं आएंगी.

Daisy Shah 

अविका गौर

बालिका वधू से घर घर में पॉपुलर हुईं अविका गौर का नाम भी नागिन 7 को लेकर सामने आया था. हालांकि एक्ट्रेस ने इसको लेकर इनकार कर दिया कि इन खबरों में कोई भी सच्चाई नहीं है.

Avika Gor

यह भी पढ़ें- Ekta Kapoor ने लिया हिंदुस्तान भाऊ के आरोपों पर एक्शन, करेंगी 100 करोड़ का मानहानि केस दर्ज!

आयशा सिंह

आयशा सिंह का नाम भी नागिन 7 के लिए सामने आया था, लेकिन वह भी इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगी.

Ayesha Singh

कनिका मान

एक्ट्रेस कनिका मान को लेकर कहा जा रहा था कि वह एकता कपूर के शो नागिन 7 में दिखाई देंगी, लेकिन इन अटकलों पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट नहीं किया है.

Kanika Maan

यह भी पढ़ें- Ekta Kapoor के खिलाफ होगी जांच, 'हिंदुस्तानी भाऊ' ने इस मामले में दर्ज कराई थी शिकायत

ईशा मालवीय

ईशा मालवीय को लेकर भी बताया गया कि वह नागिन 7 का हिस्सा बन सकती हैं. कहा जा रहा है कि शो के मेकर्स के साथ बातचीत चल रही है. हालांकि ईशा ने इन अटकलों पर कोई रिएक्ट नहीं किया है.

Isha Malviya

सुम्बुल तौकीर

सुम्बुल तौकीर टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिनको लेकर कहा जा रहा है कि वह नागिन 7 का हिस्सा बन सकती हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने इन खबरों को लेकर इनकार किया है.

Sumbul Touqeer

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Priyanka Chahar Choudhary Avika Gor Daisy Shah Sumbul Touqeer Khan Ayesha Singh Isha Malviya Kanika Maan Tv Actresses Who Rejected Ekta Kapoor Show Naagin 7
Short Title
'नागिन बनना कबूल नहीं, एकता कपूर के शो को रिजेक्ट कर चुकी हैं ये हसीनाएं
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Priyanka Chahar Choudhary, Avika Gor
Caption

Priyanka Chahar Choudhary, Avika Gor

Date updated
Date published
Home Title

'नागिन बनना कबूल नहीं, एकता कपूर के शो को रिजेक्ट कर चुकी हैं ये हसीनाएं

Word Count
437
Author Type
Author