डीएनए हिंदी: मशहूर अभिनेता और बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत के सदमे से अभी तक लोग उबर नहीं पाए हैं. हाल ही में बिग बॉस 13 में ही नजर आ चुके कंटेस्टेंट रह चुके पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्हें याद किया है. पारस ने सिद्धार्थ के निधन का दर्दनाक वाकये के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि उस वक्त शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) किस कदर टूट गई थीं. पारस छाबड़ा ने इस पर भी खुलासा किया है कि सिद्धार्थ कितने आध्यात्मिक थे और अकसर इस पर बात करते रहते थे.

पारस छाबड़ा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू दिया है. इस दौरान पारस ने बताया कि सिद्धार्थ के निधन के वक्त शहनाज गिल किस कदर टूट गई थीं. पारस के मुताबिक जब सिद्धार्थ के निधन के वक्त शहनाज उनके साथ ही थीं. उन्होंने कहा कि 'मुझे पता चला शहनाज वहीं थीं जब सिद्धार्थ का निधन हुआ. मैं जानता हूं कि जब किसी का करीबी इस तरह चला जाता है तो ये पल बहुत मुश्किल भरा होता है. सोच भी नहीं सकता कि कैसे शहनाज ने इतना सबकुछ सहा होगा. शहनाज को देखकर मुझे सिद्धार्थ की याद आती है'. ये भी पढ़ें- Sidharth Shukla की इन आदतों को भी आज भी मिस करती है Shehnaaz Gill, बताया स्वीट मेमोरी

पारस के मुताबिक वो सिद्धार्थ के साथ आध्यात्मिक तरीके से जुड़े थे. पारस ने कहा कि 'हम देर रात तक आध्यात्मिक टॉपिक पर बातें किया करते थे. टीवी पर ये सब नहीं दिखा, इसलिए लोगों को नहीं पता कि हम कितने कनेक्टेड थे'. बता दें कि पारस छाबड़ा कुछ समय पहले अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि माहिरा शर्मा के साथ उनका ब्रेकअप हो गया है. हालांकि, दोनों ने ना कभी रिलेशनशिप की खबरों को कबूला और ना ही ब्रेकअप को लेकर कभी बात की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Paras Chhabra says Shehnaaz Gill was with Sidharth Shukla at his last breath latest interview viral
Short Title
'Sidharth Shukla के आखिरी वक्त में साथ थीं Shehnaaz Gill'
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Paras Chhabra says Shehnaaz Gill was with Sidharth Shukla
Caption

Paras Chhabra says Shehnaaz Gill was with Sidharth Shukla

Date updated
Date published
Home Title

'Sidharth Shukla के आखिरी वक्त में साथ थीं Shehnaaz Gill', पारस छाबड़ा ने बयां किया दुख

Word Count
345