डीएनए हिंदी: टीवी इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार और पॉपुलर कपल एक्टर गौतम रोडे(Gautam Rode) और एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी(Pankhuri Awasthy)  हाल ही में माता पिता बने है. पंखुड़ी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने 26 जुलाई को एक बेटे और एक बेटी का स्वागत किया है. वहीं, पांच दिन अस्पताल में रहने के बाद पंखुड़ी अपने बच्चों के साथ डिस्चार्ज हो गई हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

पंखुड़ी को रविवार के दिन अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. इस दौरान पंखुड़ी और उनके पति एक्ट्रेस गौतम अपने जुड़वा बच्चों के साथ अस्पताल के बाहर नजर आ रहे हैं. दोनों ने एक एक बच्चे को गोद में लिया हुआ है. इस दौरान कपल बेहद खुश नजर आ रहे हैं. अस्पताल से बाहर आते हुए पंखुड़ी और गौतम ने पैपराजी को पोज दिए और वहां मौजूद सभी फोटोग्राफर्स ने उन्हें पेरेंट्स बनने की बधाई दी है. 

ये भी पढ़ें- TV के इस कपल के घर आई दोगुनी खुशी, शादी के पांच साल बाद गूंजी जुड़वा बच्चों की किलकारियां

कैमरे में दिखी बेबी की झलक

इस दौरान पंखुड़ी पिंक कलर के कोअर्ड सेट पहने हुए है. जिसमें वह बेहद क्यूट लग रही हैं. वहीं इस दौरान गौतम व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस में नजर आ रेह हैं. वहीं, कार मे बैठने के दौरान पंखुड़ी ने गलती से अपने बेबी की झलक दिखा दी थी और बाद में वह इसे छिपाती नजर आई. बेबी का चेहरा कैमरे में कैद हो गया है. 

ये भी पढ़ें- RARKPK Box Office collection Day 3: 'रॉकी और रानी' की कमाई में संडे को आया जबरदस्त उछाल, जानें तीन दिनों में कितना हुआ कलेक्शन

फैंस ने दी बधाई

इस वायरल वीडियो पर कपल के फैंस जमकर बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दोनों को डबल बधाई हो. वहीं, अन्य ने लिखा- बहुत बहुत मुबारक हो, स्टे ब्लेस्ड. 

साल 2018 में हुई थी शादी

बता दें कि पंखुड़ी और गौतम की शादी को पांच साल बीते चुके हैं. दोनों की शादी 5 फरवरी 2018 को हुई थी. दोनों के प्यार की शुरुआत सूर्यपुत्र कर्ण के सेट पर हुई थी. जिसके बाद दोनों ने दूसरे को काफी वक्त तक डेट किया था और बाद में शादी कर ली. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pankhuri Awasthy Got Discharge With Her Twin Baby spotted outside the Hospital With Husband Gautam Rode
Short Title
पंखुड़ी अवस्थी को हॉस्पिटल से मिला डिस्चार्ज, पति गौतम रोडे और ट्विंस बच्चों को
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pankhuri Awasthy Gautam Rode
Caption

Pankhuri Awasthy Gautam Rode 

Date updated
Date published
Home Title

पंखुड़ी अवस्थी को हॉस्पिटल से मिला डिस्चार्ज, पति गौतम रोडे और ट्विंस बच्चों को गोद में लिए आईं नजर