ऑपरेशन सिंदूर के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. 7 मई को भारतीय सेना ने पहले पाकिस्तान और पीओजेके में 9 आतंकी शिविरों पर हमला किया. फिर अगले दिन भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू और पंजाब के कई इलाकों में तनाव देखा गया. देर रात पाकिस्तान की ओर से हमला किया गया जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. इन सभी के बीच जम्मू में मौजूद अपने परिवार के लिए टीवी एक्टर एली गोनी ने चिंता जाहिर की. एली ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर चिंता जाहिर की. साथ ही उन्होंने सेना का धन्यवाद भी किया.
भारत के सफल ऑपरेशन सिंदूर के कुछ घंटों बाद पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाते हुए ड्रोन और मिसाइलें दागीं थी. हालांकि भारतीय सशस्त्र बलों ने खतरों को तेजी से बेअसर कर दिया. वहीं जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले टेलीविजन एक्टर एली गोनी ने तनाव के बीच अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए भारतीय वायु सेना का दिल से आभार व्यक्त किया.
एली ने ट्वीट कर लिखा 'मैं शूटिंग के लिए भारत से बाहर हूं और मेरा परिवार जम्मू में है, मैं यहां बहुत परेशान था... भगवान का शुक्र है कि हर कोई सुरक्षित है. हमारे IAF को धन्यवाद.'
ये भी पढ़ें: 'आखिरी बार कॉल किया', Pakistan हमले के बाद Jammu से आया Samay Raina के पिता का फोन, इमोशनल हुए कॉमेडियन
वहीं एली गोनी ने इंस्टा पर परिवार के साथ की कुछ फोटोज शेयर की है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा 'जम्मू में मेरा परिवार कल रात हुए हमले को झेल रहा है, इसलिए मैं नींद से वंचित और टूटा हुआ हूं, भारत से बाहर फंसा हुआ हूं. मेरा पूरा परिवार, बच्चे और माता-पिता ड्रोन के आतंक और अशांति का सामना कर रहे हैं, फिर भी कुछ लोग अपने घरों में आराम से बैठकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस युद्ध का महिमामंडन कर रहे हैं. सीमा के पास रहने वालों के लिए यह इतना आसान नहीं है. हमारी IAF और भारतीय सेना को धन्यवाद. सुरक्षा और शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.'
एक यूजर ने पोस्ट कर लिखा 'मैं केवल कल्पना कर सकता हूं कि आप कैसा महसूस कर रहे होंगे, सब ठीक रहेगा भाई, मजबूत रहें, सभी सुरक्षित रहेंगे.' एक और यूजर ने लिखा 'केवल वे लोग जो पंजाब और कश्मीर में रहते हैं, वे ही युद्ध के इस दर्द और अपने प्रियजनों को खोने के डर को जानते हैं. बाकी मीडिया तो बस मजे ले रहा है और फर्जी खबरें दिखाने में व्यस्त है.'
ये भी पढ़ें: जब भारतीय सैनिकों की लाशों के बदले पाकिस्तान ने की थी इन एक्ट्रेस की डिमांड, ऐसे दिया था कैप्टन विक्रम बत्रा ने जवाब
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Aly Goni एली गोनी
भारत-पाक अटैक के समय जम्मू में फंसा था इस एक्टर का परिवार, सेना पर यूं जताया गर्व