डीएनए हिंदी: Nupur Alankar: टीवी अभिनेत्री नुपुर अलंकार (Nupur Alankar) ने सांसारिक इच्छाओं को त्याग दिया और संन्यास की ओर रुख कर लिया है. अभिनेत्री ने इस साल फरवरी में 'संन्यास' लिया और शोबिज को अलविदा कह दिया था. टीवी अभिनेत्री से संन्यासी बनीं नुपुर इन दिनों तीर्थ यात्राएं कर रही हैं. नूपुर अलंकार अब भगवा पोशाक पहनती हैं और माथे पर चंदन लगाती हैं. कई टीवी शो का हिस्सा रह चुकीं नुपुर की हालिया तस्वीरें वायरल हो गई हैं, जिसके बाद से वह लगातार चर्चाओं में हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में नूपुर ने कहा, "मैंने फरवरी में संन्यास लिया था. मैं तीर्थ यात्रा में व्यस्त हूं और जरूरतमंदों की मदद करने में खुद को शामिल किया है. मेरा हमेशा से अध्यात्म की ओर झुकाव रहा है और मैंने अध्यात्म का पालन कर रही थी, इसलिए यह मेरे लिए पूरी तरह से समर्पित होने से पहले की बात है. मुझे गुरु शंभू शरण झा को खोजने का सौभाग्य मिला है, सिंटा (सिने और टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन) को मैं धन्यवाद देती हूं. मेरे साथियों ने मुझे मेरे गुरु और एक अन्य गुरु के संपर्क में आने में मदद की, जिसने मेरी जिंदगी की दिशा बदल दी."
ये भी पढ़ें - अनु मलिक की इंडियन आइडल से #MeToo के बाद हो गई थी छुट्टी, अब इस शो को करेंगे जज
उन्हें यह अजीब लगता है कि लोग सोचते हैं कि उन्होंने ऐसा निर्णय इसलिए लिया क्योंकि वह इमोशलनी बेहद दुखी थीं. एक्स एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि कोविड -19 महामारी के दौरान लॉकडाउन ने उन्हें दुनिया से अलग होने में मदद की. दिसंबर 2020 में नूपुर की मां का निधन हो गई. उन्होंने साझा किया कि उनकी मां के निधन से यह महसूस हुआ कि अब उनके पास कुछ भी खोने का डर नहीं है.
ये भी पढ़ें - राजू श्रीवास्तव को लेकर शेखर सुमन ने दी गुड न्यूज, बोले - दुआएं काम कर रही हैं
बता दें पहले नुपुर अलंकार की शादी अभिनेता अलंकार श्रीवास्तव से हुई थी. दोनों ने 2002 में शादी की थी. लेकिन अब उन्होंने अपनी शादी को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि उसके पति ने उन्हें 'मुक्त' कर दिया है और उनके फैसले को स्वीकार कर लिया है. नूपुर अलंकार कई टीवी शो का हिस्सा रही हैं, जिनमें शक्तिमान, स्वरागिनी, बाबा ऐसो वर ढूंढो, ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा और फुलवा शामिल हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
शोबिज की चकाचौंध को छोड़ इस टीवी एक्ट्रेस ने पहना भगवा चोला, हो गईं संन्यासी