डीएनए हिंदी: Nia Sharma-Paras Kalnawat: नागिन 4 फेम निया शर्मा (Nia Sharma) को लेकर इन दिनों अटकलें गहराने लगी हैं कि वह अनुपमा (Anupamaa) फेम पारस कलनावत (Paras Kalnawat) को डेट कर रही हैं. हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है, जिसके बारे में खुद ने निया शर्मा ने खुलासा किया है. निया का कहना है कि उन्हें पारस कलनावत के साथ जोड़ना बेवकूफी है. झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhla Jaa 10) में कंटेस्टेंट के रूप में कन्फर्म होने के बाद से चल रही डेटिंग अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए निया ने कहा कि वह सिंगल हैं, इसलिए उनका नाम किसी के साथ जोड़ा जाना ठीक नहीं है.
हाल ही में एक बातचीत में निया ने कहा कि झलक दिखला जा के सेट पर वह पहली बार पारस से मिलीं. पहली बार जब मैं पारस कलनावत से मिला तो प्रोमो के पहले दिन शो में आया था और मैंने कहा, 'अरे, हाय बॉयफ्रेंड', और उन्होंने कहा, 'अरे, हाय निया, जाहिर तौर पर हम डेटिंग कर रहे हैं' हम इन दिनों आ रही खबरों पर इस तरह हंसते हैं. मेरा मतलब है, मेरे लिए इस पर टिप्पणी करना और समझाना इतना तुच्छ है कि मैं अब क्या बताऊं."
ये भी पढ़ें - Jhalak Dikhla Jaa 10 के प्रिमियर में दिखा सितारों का जलवा, नोरा और उर्फी के लुक पर टिकी सबकी निगाहें
इसके अलावा जमाई राजा एक्ट्रेस ने कहा "यह बिल्कुल बेतुका है कि अचानक शो में दो कंफर्म कंटेस्टेंट के बारे में एक लेख सामने आता है, जिसमें बताया जाता है कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. सिर्फ इसलिए कि मैं सिंगल हूं, मुझे हर किसी से नहीं जोड़ा जा सकता है. मैं सिंगल दिख सकती हूं लेकिन मैं हर किसी के लिए उपलब्ध नहीं हूं, "
ये भी पढ़ें - Urfi Javed ने फिर तोड़ीं बोल्डनेस की हदें, सेमी न्यूड ड्रेस में शेयर किया हॉट वीडियो
झलक दिखला जा 10 की बात करें तो लोकप्रिय शो और शो के जजों के नए सेट के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और करण जौहर को रियलिटी शो के सीजन 10 में जज के रूप में पुष्टि की गई है. इसके बारे में बात करते हुए निया ने बताया कि वह इस शो का हिस्सा बनकर काफी रोमांचित हैं. वह डांस में और बेहतर होने के लिए खुद पर काम कर रही हैं. निया ने आखिरी बार खतरों के खिलाड़ी के आठवें सीजन में भाग लिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Nia Sharma क्या कर रही हैं Paras Kalnawat को डेट, जानिए क्या है सच्चाई? एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा