डीएनए हिंदी: 'एक हजारों में मेरी बहना' शो से टीवी में करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इसी बीच निया का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने खुलकर बताया कि वो इन दिनों काम से दूर क्यों हैं.उन्होंने इस दौरान अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी कुछ शेयर किया.
निया शर्मा की गिनती टीवी की टॉप एक्ट्रेस में होती है पर वो पिछले काफी समय से एक्टिंग से दूर हैं. आखिरी बार उन्हें 'जमाई राजा 2.0' वेब सीरीज में देखा गया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में निया शर्मा ने बताया कि वो अपनी मर्जी से एक्टिंग से दूर नहीं, बल्कि उन्हें काम नहीं मिल रहा है. एक्ट्रेस ने ये तक कहा कि, वो भिखारी हैं और उन्हें काम और पैसों की जरूरत है. 'बॉलीवुड बबल' के साथ बातचीत में निया ने ये खुलासा किया है.
निया ने आगे कहा, 'मैं उस स्थिति में नहीं हूं, जो अपनी मर्ज़ी से ब्रेक ले सकूं. मैं अभी भी भिखारी हूं, जिसे काम और पैसों की जरूरत है. मुझे काम चाहिए.' एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वो अच्छे काम की तलाश में हैं. उन्होंने कहा, 'मैं सही चीज के इंतजार के लिए ब्रेक लेना सही समझती हूं. ये इंतजार 6 महीने या 1 साल लंबी हो सकती है.' उन्हें उम्मीद है कि उन्हें अच्छा काम मिलेगा.
ये भी पढ़ें: PHOTOS: Nia Sharma ने अवॉर्ड ईवेंट पर पहनी अजीबो-गरीब ड्रेस, ठीक करते-करते हुईं परेशान
बता दें कि निया शर्मा ने साल 2010 में शो 'एक हजारों में मेरी बहना है' से टीवी में कदम रखा था. इसके बाद वो 'जमाई राजा', 'इश्क में मरजावां' और 'नागिन 4' जैसे फेमस टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. निया शर्मा, विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'ट्विस्टेड' में भी नजर आ चुकी हैं। इस वेब सीरीज में निया का बोल्ड अवतार सभी को लुभाया था.
निया कुछ म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं. यही नहीं सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी फैन फॉलोइंग है. अक्सर ही एक्ट्रेस फैंस के लिए सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं जिन्हें खूब पसंद किया जाता है. निया शर्मा एशिया की सबसे हॉट एक्ट्रेसेस में शुमार हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Nai Sharma ने खुद को कहा भिखारी, बताया नहीं है काम और पैसा