डीएनए हिंदी: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) भले ही खत्म हो गया हो पर इसका कोई ना कोई कंटेस्टेंट लाइमलाइट में बना रहता है. वहीं चर्चा ये भी थी कि पिछली बार की तरह इस बार भी टीवी की क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) से किसी फीमेल कंटेस्टेंट को अपने शो नागिन 7 (Naagin 7) की मेन लीड बन सकती हैं. कई नामों को लेकर चर्चा भी रही. ऐसे में फिनाले खत्म होने के बाद फिर से इसको लेकर बज होने लगा है.
दरअसल चर्चा थी कि कुछ दिन पहले एकता कपूर ने बीबी हाउस से अपनी नई 'नागिन' का नाम फाइनल कर दिया था. माना जा रहा था कि एकता कपूर ने प्रियंका चौधरी से कॉन्टैक्ट किया था. वहीं खबरें आईं कि सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) नई नागिन का किरदार निभा सकती हैं. हालांकि टेली चककर से बात करते हुए, सुंबुल ने कहा था, 'अब तक कुछ भी पुष्टि नहीं की गई है. मैंने इसके बारे में भी सुना है, अभी मैंने इस पर बात नहीं की है लेकिन कुछ बड़ा आ रहा है जल्द ही और इसकी घोषणा करेंगे.'
वहीं अब प्रियंका के नाम को लेकर चर्चा तेज हो गई है. हालांकि प्रियंका भी कह चुकी हैं कि उन्होंने अभी तक कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है. खबर ये भी थी अर्चना गौतम (Archana Gautam) शो में विलेन का किरादार निभा सकती हैं. हालांकि, मामले को लेकर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: Naagin 7: एकता कपूर को भाए Archana Gautam के 'तीखे तेवर', Bigg Boss 16 से बाहर आते ही लगेगी लॉटरी?
बंद हो रहा है Naagin 6
जल्द ही नागिन 6 खत्म होने वाला है. इस शो में तेजस्वी प्रकाश लीड रोल में थीं. वहीं उर्वशी ढोलकिया और महक चहल भी अहम किरदार निभाती नजर आईं. शुरुआत में शो की टीआरपी रेटिंग्स काफी अच्छी थी पर कुछ समय से इसकी टीआरपी में लगातार गिरावट देखने को मिली.
ऐसे में कहा जा रहा था कि एकता कपूर इसके अगले पार्ट की तैयारी में जुट गई हैं और जल्द ही नागिन 6 भी ऑफ एयर होने वाला है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16 की ये कंटेस्टेंट बनेगी Ekta Kapoor की नई 'नागिन', नाम जान रह जाएंगे हैरान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ekta Kapoor को मिली नई नागिन, बिग बॉस 16 की ये कंटेस्टेंट निभा सकती हैं लीड रोल