डीएनए हिंदी: बिग बॉस 16 विनर (Bigg Boss 16 Winner) एमसी स्टैन (MC Stan) इन दिनों जबरदस्त फैन फॉलोइंग इंजॉय कर रहे हैं. वो भले ही इस शो के सबसे विवादित विजेता रहे हैं लेकिन फिर भी स्टैन की फैन फॉलोइंग को इग्नोर नहीं किया जा सकता है. वहीं, हाल ही में अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में स्टैन ने विनर विवाद पर जवाब दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी जिंदगी के संघर्षों पर भी खुलकर बात की है. स्टैन ने इस इंटरव्यू में बताया कि किस तरह मुश्किल वक्त में दोस्तों ने उनका साथ दिया और वो किस तरह 'झोल' कर उन्होंने पहली एल्बम रिलीज की थी.
Bigg Boss 16 Winner Controversy
एमसी स्टैन ने हाल ही में यूट्यूबर राज शामानी से बातचीत और इस दौरान बिग बॉस विनर विवाद पर कहा- 'मैं बहुत टाइम से यही सुन रहा हूं लेकिन इस पर एक ही बात बोलना चाहता हूं कि किसे डिजर्विंग बनाना है, वो पब्लिक के हाथ में था. ये हिंदुस्तान की पब्लिक है, सिर्फ मेरी नहीं थी. उन्हें मैं डिजर्विंग लगा तो मैं जीत गया. लोग मुझे प्यार करते हैं'.
ये भी पढ़ें- MC Stan ने Ex गर्लफ्रेंड के घर भेजे थे लड़के, गुस्से में लीक कर दिया था घर का पता? जानें क्या है विवाद
चोरी करके जुटाए पैसे
उन्होंने जिंदगी के संघर्षों पर भी बात की. स्टैन ने बताया कि- 'हम लोग झोल करते थे दोस्तों के साथ... गलत बात है लेकिन मजबूरी में चोर बनने वाला सीन था. रेलवे बिल्डिंग के पाइप्स बेचे थे. रेलवे की टंकी बेची थी. रेलवे बिल्डिंग के ऊपर जो प्लास्टिक की टंकी रहती थी उसे डायरेक्ट नीचे उतार के, तोड़ कर कबाड़ में बेच देते थे. केटरिंग का काम किया. जब मेरी एल्बम 'वटक' आई थी तब एक झोल किया था. तब 3- 4 बोलत पेट्रोल बेची थी और उससे जो पैसे आए थे, वो सारे वीडियो शूट में लगाए थे. तब पैसे नहीं होते थे'. स्टैन ने बताया कि 'आर्टिस्ट बनने के बाद मैंने सब बंद कर दिया. अब मैं डीसेंट जिंदगी जीता हूं'.
ये भी पढ़ें- MC Stan Girlfriend अब मिस्ट्री नहीं, Photos देखकर आप भी कहेंगे किसी एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत हैं Buba
MC Stan के पैसे लेकर भाग गए थे लोग
स्टैन ने अपने इंटरव्यू में बताया कि जब वो आर्थिक तौर पर आगे बढ़ने लगे तब कई लोग उनके पैसे लेकर फरार हो गए. हालांकि, फिर भी स्टैन मानते हैं कि अगर किसी को जरूरत है तो उन्हें पैसे देने से पीछे नहीं हटना चाहिए, सभी की मदद करनी चाहिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
MC Stan ने रेलवे पाइप और टंकी चुराकर बनाया पहला Rap Video, खुद सुनाई शॉकिंग कहानी