डीएनए हिंदी: फिल्म मेकर साजिद खान (Sajid Khan) एक तरफ जहां बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में अपने गेम में बिजी हैं तो वहीं, घर के बाहर एक-एक कर कई एक्ट्रेसेस और मॉडल ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. साजिद के बीबी हाउस में कदम रखने के बाद से लेकर अबतक कई अभिनेत्रियां उनपर गंभीर आरोप लगा चुकी हैं. इस लिस्ट में अब एक और एक्ट्रेस का नाम शामिल हो गया है. हम बात कर रहे हैं कई मराठी और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस जयश्री गायकवाड़ (Jayashree Gaikwad) की. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाती नजर आ रही हैं.
न्यूज वेबसाइट एनबीटी के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए इस वीडियो में साजिद खान को लेकर बात करते हुए जयश्री ने कहा, 'मैं मराठी और हिंदी फिल्मों में एक्टिंग करती हूं. 8 साल पहले एक कास्टिंग डायरेक्टर मुझे एक पार्टी में लेकर गए थे. इस पार्टी में उन्होंने मुझे साजिद खान से मिलवाया. साजिद को देखकर पहले मैं बहुत खुश हुई थी. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं एक फिल्म कर रहा हूं, तुम कल मेरे ऑफिस आ जाओ शायद इस फिल्म में तुम्हारे लिए कोई रोल निकल सकता है.'
यह भी पढ़ें- Pathaan Controversy: 'बेशरम रंग' के बाद अब 'झूमे जो पठान' पर लगे कॉपी के आरोप, 'सबूत' देख हैरान रह गए लोग
'गंदे-गंदे कमेंट्स पास किए'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'अगले दिन मैं उनके ऑफिस में गईं. उस वक्त मुझे अकेला देखकर वो मुझे यहां-वहां टच करने लगा. उसने मुझपर गंदे-गंदे कमेंट्स पास किए. कहने लगा कि तुम तो बहुत खूबसूरत हो लेकिन मैं तुझे काम क्यों दूं....सादिज के इस सवाल का जवाब देते हुए मैंने कहा कि आप इसके बदलें क्या चाहते हैं सर, मैं अच्छी एक्टिंग करती हूं. इसपर सादिज खान ने कहा कि सिर्फ एक्टिंग से काम नहीं चलता है, जो मैं बोलूंगा, जो मैं करूंगा. वो तुझे करना पड़ेगा.'
जयश्री गायकवाड़ कहती हैं, 'साजिद खान की इस बात को सुनने के बाद मुझे बहुत गुस्सा आया. ऐसा लगा कि उधर ही जाकर मर्डर करूं या क्या करूं. मैं वहां से निकल आई.'
यह भी पढ़ें- YouTuber Armaan Malik के साथ अब दिखी मिस्ट्री गर्ल, लोग बोले 'क्या कहेंगी दोनों प्रेग्नेंट बीवियां'
10 महिलाओं ने लगाए थे आरोप
आपको बता दें कि ये पहला ऐसा मामला नहीं है, इससे पहले MeToo कैंपन के दौरान 10 महिलाओं ने सादिज खान पर यौन शोषण (Sexual Harassment) के आरोप लगाए थे. वहीं, इन आरोपों के बावजूद फिल्ममेकर को बिग बॉस जैसा बड़ा मंच मिलने के बाद हर कोई दंग रह गया. साजिद खान के शो में नजर आने के बाद से लेकर अबतक कई अभिनेत्रियां उनके खिलाफ आवाज उठा चुकी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sajid Khan: 'ऑफिस में बुलाकर टच किया, गंदे कमेंट्स किए', अब इस एक्ट्रेस ने लगाया साजिद खान पर आरोप