डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) इन दिनों मदरहुड इंजॉय कर रही हैं. वो अपनी बेटी तारा के साथ अकसर फोटोज और वीडियोज शेयर करती दिखाई दे जाती हैं. वहीं, हाल ही में उन्हें अपनी 4 साल की बेटी से दूर रहना पड़ा क्योंकि उन्हें कोविड 19 हो गया था. अब ठीक होकर जैसे ही तारा वापस आईं, वैसे ही उन्होंने बेटी को गोद में लेकर पपराजी को अपना हेल्थ अपडेट दिया. हालांकि, इस दौरान माही बुरी तरह ट्रोल (Mahhi Vij Troll) हो गई हैं. लोगों को 4 साल की तारा के चेहरे पर लिपस्टिक और आई लाइनर दिखाई दिया लेकिन उसे माही ने मास्क नहीं पहनाया था.
दरअसल, हाल ही में विरल भयानी ने माही विज का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में माही कहती दिख रही हैं कि 'कोविड गया नहीं है बल्कि है. मुझे हुआ है और लोगों को इसे लेकर सावधान रहना चाहिए, मास्क पहनना चाहिए'. हालांकि, इस दौरान उन्होंने ना तो खुद मास्क पहना है और ना ही बच्चों को पहनाया है. इस वीडियो में माही अपनी बेटी तारा को गोद में लिए हुए माइक के सामने कई पपराजी से बात कर रही हैं लेकिन उन्होंने बेटी को मास्क नहीं पहनाया है. यहां देखें वायरल हो रहा माही का ये वीडियो-
ये भी पढ़ें- Mahhi Vij को हुआ कोरोना, वीडियो में बताए नए COVID के खतरनाक लक्षण, 4 दिन में हुई ऐसी हालत
इस वीडियो में लोगों के कमेंट को देखें तो कई इस बात पर नाराज हो गए हैं कि तारा को मास्क पहनाने के बजाए माही ने उसे लिपस्टिक और आई लाइनर लगाया हुआ है. एक यूजर ने लिखा- 'कोविड से गुजरने के बाद भी बेटी को सुरक्षित रखने के बारे में आपको ख्याल नहीं आया है'. एक अन्य ने लिखा- 'इतनी छोटी बच्ची के चेहरे पर मेकअप लगाना बंद करो'.
ये भी पढ़ें- Mahhi Vij और Jay Bhanushali को मिली थी जान से मारने की धमकी, पुलिस के हत्थे चढ़ा पुराना स्टाफ
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Mahhi Vij ने 4 साल की बेटी के चेहरे पर लगाया मेकअप? वीडियो में लिपस्टिक और लाइनर देखकर भड़के लोग