डीएनए हिंदी: इश्क का रंग सफेद(Ishq Ka Rang Safed) से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस स्नेहल राय(Snehal Rai) आज खबरों में बनी हुई हैं. हालांकि वह अपने काम को लेकर सुर्खियों में नहीं है. दरअसल, स्नेहल राय की शादी हो चुकी है, जिसके कारण वह खबरों में बनी हैं. खैर आप सोच रहे होंगे की उनकी शादी में ऐसा अनोखा क्या है, तो चलिए हम आपको बताते हैं. 

हम आपको स्नेहल राय के द्वारा किए गए अपनी शादी के खुलासे के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल, एक्ट्रेस की दस साल पहले शादी हो गई थी, एक्ट्रेस के पति एक राजनेता हैं और इसकी जानकारी उन्होंने हाल ही में दी है.  हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी शादी को लेकर बात की है.

ये भी पढ़ें- Nikki Tamboli: निक्की तंबोली ने इंडो वेस्टर्न आउटफिट में ढाया कहर

शादी से बेहद खुश हैं स्नेहल
स्नेहल ने बताया कि उन्होंने एक राजनेता से शादी की है, जो कि उनसे 21 साल बड़े हैं. उन्होंने कहा कि जब प्यार किया तो ड़रना क्या. उन्होंने बताया कि मैंने अपनी शादी को किसी से भी नहीं छुपाया है. बस फर्क सिर्फ इतना है कि मैंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात नहीं की है. एक्ट्रेस ने कहा कि वह अपनी शादी से काफी खुश हैं. 

बसपा नेता हैं स्नेहल के पति

स्नेहल राय के पति का नाम माधवेंद्र कुमार राय है. वह उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. वह बासपा पार्टी के नेता हैं. दोनों की शादी को 10 साल पूरे हो चुके हैं. आपको बता दें कि स्नेहल कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने इश्क का रंग सफेद, विश, पर्फेक्ट पति, इच्छा प्यारी नागिन जैसे शो शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- The Diary of West Bengal के मेकर्स की बढ़ी मुश्किलें, कोलकाता पुलिस ने भेजा लीगल नोटिस  

दिलीप कुमार और सायरा बानो में भी 22 साल का रहा अंतर

स्नेहल की कहानी सुनकर सभी को बॉलीवुड के बेहतरीन कपल में शुमार रहे दिलीप कुमार और सायरा बानो की जोड़ी की याद आ गई.  दिलीप कुमार और सायरा बानो बॉलीवुड के ऐसे ही कपल थे जिनके बीच 22 साल का अंतर था. जिस दौरान दोनों की शादी हुई थी उस वक्त दिलीप 44 साल के थे तो वहीं सायरा बानो महज 25 साल की थीं. कुछ इसी प्रकार की कहानी स्नेहल और उनके पति माधवेंद्र की भी है. वहीं, इन कलाकारों के अलावा भी बॉलीवुड में कई ऐसे कपल हैं, जिनकी उम्र में काफी ज्यादा अंतर हैं. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस भी इसमें शामिल हैं. दोनों के बीच पूरे दस साल का अंतर है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Like Dilip Kumar Saira Banu Ishq Ka Rang Safed Snehal Rai Married To 21 Years Old Bsp Leader Madhavendra
Short Title
टीवी एक्ट्रेस स्नेनेहल राय ने 21 साल बड़े राजनेता से रचाई शादी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ishq Ka Rang Safed Snehal Rai
Caption

Ishq Ka Rang Safed Snehal Rai: स्नेहल राय की शादी

Date updated
Date published
Home Title

Dilip Kumar और Saira Banu की तरह टीवी की इस एक्ट्रेस ने 21 साल बड़े राजनेता से रचाई शादी, सालों बाद किया खुलासा