डीएनए हिंदी: टीवी शो वो तो है अलबेला( Woh To Hai Albelaa)के एक्टर किंशुक वैद्य(Kinshuk Vaidya) बीते काफी से परेशान चल रहे है. एक्टर का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से उन्हें अलीबाग के कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा परेशान किया जा रहा है. एक्टर ने इस मामले में पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है.

दरअसल, ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार किंशुक ने कथित तौर पर लैंड मूवर्स मालिक और उनके स्टाफ गेट को नुकसान पहुंचाने के लिए नागांव के सरपंच के खिलाफ अलीबाग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. एक्टर का कहा कि मेरे पास नागांव में एक पैतृक प्रॉपर्टी है और मैंने इसे दिसंबर 2022 में एक रिसॉर्ट में बदलवा दिया. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों से मुझे नागांव, अलीबाग के स्थानीय लोगों द्वारा परेशान किया जा रहा है. सुबह के समय नागांव के सरपंच निखिल मयेकर ने अपने दोस्त, जो कि एक लैंड मूवर का मालिक है और ऑपरेटर को मेरे स्टाफ गेट को तोड़ने को कहा था. एक्टर ने बताया कि इसकी सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी उनके पास है, जिसके बाद उन्होंने अलीबाग के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाने का फैसला लिया और स्टेशन में सबूत भी जमा करवा दिए. 

ये भी पढ़ें- Ask SRK में Shah Rukh khan से पूछा- मेरे साथ सिगरेट पीने चलोगे, किंग खान ने दिया मजेदार जवाब  

इस कारण परेशान कर रहे हैं किंशुक को स्थानीय लोग

उन्होंने कहा स्थानीय लोग, जो पास के इलाके में रहते हैं, एक चौड़ी सड़क की मांग कर रहे हैं, जिसे मेरी प्रॉपर्टी के हिस्से में बनाया जा सकता है और यह संभव नहीं है. एक्टर ने आगे कहा कि मुझे देश की कानूनी व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. मैं चाहता हूं कि यह सब जल्द ही बंद हो.फिलहाल अलीबाग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी है. 

पुलिस ने दर्ज की शिकायत

वहीं, इस पूरे मामले में नागांव के सरपंच निखिल मयेकर का कहना है कि यह सच नहीं और एक्टर ने सिर्फ गांव के लोगों को परेशान करने के लिए शिकायत दर्ज करवाई है. अलीबाग पुलिस स्टेशन के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि किंशुक वैद्य द्वारा सरपंच निखिल मयेकर, लैंड लूवर कंपनी के मालिक और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ एक नॉन कॉग्निजेबल शिकायत दर्ज करवाई है, जिसे हम धारा 426 और 427 के आधार पर देख रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Zeenat Aman ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर किया खुलासा, बताया टैलेंट से ज्यादा किस चीज में रखते हैं दिलचस्पी

कई शो में काम कर चुके हैं किंशुक

आपको बता दें किंशुक टीवी के कई शो में नजर आ चुके हैं. उन्होंने शाका लाका बूम बूम से अच्छी पहचान हासिल की थी. इसके बाद वह जात न पूछो प्रेम की, कर्ण संगिनी और हाल में वो तो है अलबेला में नजर आए हैं. उन्होंने इस शो में शाहीर शेख के छोटे भाई का किरदार निभाया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kinshuk Vaidya File A Complaint In Alibag Police Station For Harassment In Nagaon from Locals
Short Title
मशहूर टीवी एक्टर Kinshuk Vaidya का बंगला तोड़ने पर तुला पूरा गांव
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kinshuk Vaidya
Caption

Kinshuk Vaidya: किंशुक वैद्य

Date updated
Date published
Home Title

मशहूर टीवी एक्टर Kinshuk Vaidya का बंगला तोड़ने पर तुला पूरा गांव, दर्द सुनाते हुए बोले 'गेट तोड़कर घुस आए और'