डीएनए हिंदी: रोहित शेट्टी(Rohit Shetty) का टीवी का फेमस रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13(Khatron Ke Khiladi 13) अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. वहीं शो के फाइनलिस्ट को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है. दर्शकों को फाइनलिस्ट के नामों का इंतजार है. इस बीच शो के पहले फाइनलिस्ट का नाम सामने आया है. 

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि स्टंट बेस्ड खतरों के खिलाड़ी 13 के पहले फाइनलिस्ट शिव ठाकरे होंगे. खतरों के खिलाड़ी में उन्होंने कई खतरनाक स्टंट किए हैं. हालांकि इस खबर को लेकर फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हुई है. आपको बता दें कि रोहित शेट्टी के इस शो की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. शूटिंग के बाद यह महज टेलिकास्ट होना बाकी है. जानकारी के मुताबिक शो के मेकर्स इसे जुलाई तक टीवी पर ला सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 13 कंटेस्टेंट की लिस्ट हुई लीक? सामने आए Priyanka Choudhary और Urfi समेत 11 बड़े नाम

बिग बॉस में एमसी स्टैन से मिली था हार

आपको बता दें कि शिव ठाकरे खतरों के खिलाड़ी के स्ट्रॉग कंटेस्टेंट हैं. उन्होंने अभी तक बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. इसके साथ ही इससे पहले शिव ठाकरे टीवी के विवादित शो बिग बॉस में नजर आए थे. इस शो में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. शिव ठाकरे उस दौरान भी फाइल तक पहुंचे थे. हालांकि शिव ठाकरे की जगह एम स्टैन इस शो के विनर बने थे. हालांकि वह मराठी बिग बॉस के विनर रह चुके हैं. वहीं, शिव ठाकरे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर ही अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग भी डबल हो गई थी.

ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 13 में Shiv Thakare बने हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट, एक एपिसोड के लिए वसूल रहे इतनी मोटी फीस

कई सितारों ने लिया हिस्सा

इसके साथ ही बात की जाए खतरों के खिलाड़ी की, अगर उनकी फाइल में जगह पक्की होती है, तो देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या वह इस शो को अपने नाम कर पाएंगे या नहीं. वहीं, खतरों के खिलाड़ी 13 में इस बार अर्चना गौतम, शीजान खान, रोहित रॉय, अंजलि आनंद, अंजुम फेक, डेजी शाह, सौंदस मौफकीर, ऐश्वर्या शर्मा और अर्जित तनेजा जैसे स्टार्स ने शो में हिस्सा लिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Khatron Ke Khildai 13 Shiv Thakare Will Be The First Finalist Of Rohit Shetty Show Know More Details
Short Title
Khatron Ke Khiladi 13 के विनर का नाम हुआ लीक? ये धमाकेदार अपडेट सुनकर खुशी से उछ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Khatron Ke Khiladi 13
Caption

Khatron Ke Khiladi 13: खतरों के खिलाड़ी 13

Date updated
Date published
Home Title

Khatron Ke Khiladi 13 के विनर का नाम हुआ लीक? ये धमाकेदार अपडेट सुनकर खुशी से उछल पड़े फैंस