डीएनए हिंदी: टीवी के विवादित शो 'बिग बॉस' का 16वां सीजन (Bigg Boss 16) सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले सीजन में से एक था. सीजन 16 के कई ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं जो शो खत्म होने के बाद भी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इनमें से एक नाम शो के फर्स्ट रनर अप शिव ठाकरे (Shiv Thakare) का भी है. बीबी हाउस में शिव ने व्यूअर्स को जमकर एंटरटेन किया. वहीं, अब शिव ठाकरे एक बार फिर इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं. बता दें कि एक्टर 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 13 (Khatron Ke Khiladi 13) के पहले कंफर्म खिलाड़ी बन चुके हैं. वहीं, अब कहा जा रहा है कि शिव शो के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो के लिए शिव ठाकरे ने तगड़ी फीस वसूली है. सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, शिव खतरों के खिलाड़ी के एक एपिसोड के लिए 5 से 8 लाख रुपये चार्ज करेंगे. यानी एक्टर महज एक हफ्ते के अंदर ही 10 से 16 लाख रुपये की कमाई करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें- Casting Couch का शिकार हो चुका है बिग बॉस 16 का ये कंटेस्टेंट, बोले 'मुझे रात के 11 बजे बुलाया गया'

वहीं, बात अगर शिव से अलग बाकि कंटेस्टेंट्स की करें तो रोहित शेट्टी के शो के लिए तीन और टीवी सेलेब्स के नाम फाइनल हो चुके हैं. इनमें से एक नाम टीवी के फेमस शो 'कुंडली भाग्य' की एक्ट्रेसेस अंजुम फकीह (Anjum Fakih) और दूसरा नाम रूही चतुर्वेदी (Ruhi Chaturvedi) का है. यानी शिव ठाकरे के साथ ही अब टीवी की ये बहुएं भी खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आने वाली हैं. इसके अलावा 'ढाई किलो प्रेम' एक्ट्रेस अंजलि आनंद 'खतरों के खिलाड़ी' के 13वें सीजन की चौथी कंटेस्टेंट के तौर पर फाइनल हुई हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खतरों के खिलाड़ी 13 जुलाई में शुरू होगा. शो कलर्स टीवी पर और ओटीटी पर वूट ऐप पर दिखाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 के कंटेस्टेंट Shiv Thakare के घर आया नया मेहमान, वीडियो में दिखी झलक 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Khatron Ke Khiladi 13 Shiv Thakare fees Bigg Boss Fame to take 5 lakh rupees per episode claims report
Short Title
Khatron Ke Khiladi 13 में Shiv Thakare बने हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शिव ठाकरे (Shiv Thakare)
Date updated
Date published
Home Title

Khatron Ke Khiladi 13 में शिव ठाकरे बने हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट, एक एपिसोड के लिए वसूल रहे इतनी मोटी फीस