डीएनए हिंदी: क्योंकि सास भी कभी बहू थी और बालिका वधू 2 जैसे सुपरहिट सीरियल की एक्ट्रेस केतकी दवे (Ketki Dave) के पति रसिक दवे का हाल ही में निधन हो गया. पति के निधन से एक्ट्रेस टूट गई हैं. 65 साल के रसिक दवे काफी समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और पिछले दो साल से वो डायलिसिस पर थे. पति की मौत के बाद केतकी दवे ने चुप्पी तोड़ते हुए अपने मन की बात कही है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि बीते कुछ साल उनके लिए और उनके परिवार के लिए कितने मुश्किल भरे रहे हैं.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी में दक्षा का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस केतकी दवे टीवी और गुजराती फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. हाल ही में एक्ट्रेस के पति का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. एक्ट्रेस के पति रसिक दवे (Rasik Dave) एक एक्टर भी थे. पति की मौत के बाद केतकी दवे सामने आईं और उन्होंने अपने पति से जुड़ी यादों को साझा किया.
ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में केतकी ने कहा, 'रसिक कभी भी अपनी बीमारी के बार में बात नहीं करना चाहते थे. वो बेहद प्राइवेट पर्सन थे. उन्हें विश्वास था कि सब कुछ ठीक जाएगा लेकिन, वो जानते थे कि अब कुछ सही नहीं होने वाला है. पिछले कुछ दिनों से वो लगातार मुझसे कहते थे कि मैं हमेशा काम करती रहूं. मुझे एक प्ले की शुरुआत करना थी और मैंने उनसे कहा कि मैं अभी इस हालत में नहीं हूं कि ये करुं लेकिन, वो कहते रहे कि काम जारी रखना.'
ये भी पढ़े: 'क्योंकि सास भी..' फेम Ketki Dave के पति का निधन, 2 साल से इस बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर
केतकी ने पति को याद करते हुए आगे कहा, 'आज मैं सबकुछ बहुत हिम्मत के साथ कर रही हूं. वो हमेशा मेरे साथ रहेंगे. मेरा परिवार है, मेरी मां, मेरे बच्चे और मेरी सासू मां, सभी मुझे सपोर्ट कर रहे हैं लेकिन मैं पति को बहुत मिस करती हूं. जिंदगी अब पहले जैसे नहीं रहेगी.'
बताया जा रहा है कि रसिक दवे पिछले 15 दिनों से अस्पताल में एडमिट थे. वो पिछले दो साल से डायलिसिस पर थे और हफ्ते में 2-3 दिन उन्हें अस्पताल जाना पड़ता था. बीती रात तबियत ज्यादा बिगड़ने से उनका निधन हो गया.
रसिक और केतकी दवे ने एक साथ ‘नच बलिए 2’ में भी हिस्सा लिया था. रसिक ने कई गुजराती फिल्मों और कई टीवी सीरियलों में भी काम किया है. रसिक और केतकी दवे एक गुजराती थिएटर कंपनी भी चलाते थे. रसिक को लोग प्यार से रसिक भाई के नाम से बुलाते थे. बता दें कि केतकी-रसिक के 2 बच्चे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
पति के निधन से टूट गईं Ketki Dave, कहा- मैं हमेशा करुंगी उन्हें मिस