डीएनए हिंदी: टीवी की फेमस एक्ट्रेस केतकी दवे (Ketki Dave) के पति रसिक दवे का बीते दिनों निधन हो गया था. पति के जाने के बाद एक्ट्रेस टूट गईं थीं पर उन्होंने खुद को संभाल लिया है. पति के निधन के दो दिन बाद ही उन्होंने काम पर वापसी कर ली है. 28 जुलाई को उनके पति का निधन हुआ था और 30 जुलाई को केतकी ने काम शुरू कर दिया. उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया था. क्योंकि सास भी कभी बहू थी और बालिका वधू 2 जैसे सुपरहिट सीरियल की में केतकी दवे नजर आ चुकी हैं.
केतकी दवे ने ईटाइम्स टीवी से बातचीत में कहा, 'मैं नहीं चाहती कि लोग मेरे दुख का हिस्सा बनें. लोगों को अपनी खुशी में शामिल किया जाना चाहिए.'एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'मैं तुरंत किरदार में आ जाती हूं और केतकी दवे का निजी जीवन चरित्र में नहीं आता है. कल, सूरत में एक ड्रामा शो था. मैं भी वहां गई थी.'
ये भी पढ़ें: पति के निधन के बाद Ketki Dave ने कही मन की बात, बोलीं- जिंदगी अब पहले जैसे नहीं रहेगी
बता दें कि केतकी दवे के पति का लंबी बीमारी के बाद 28 जुलाई को निधन हो गया था. एक्ट्रेस के पति और एक्टर रसिक दवे (Rasik Dave) किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. 65 साल के रसिक दवे पिछले दो साल से डायलिसिस पर थे. हफ्ते में 2-3 दिन उन्हें अस्पताल जाना पड़ता था. बताया जा रहा है कि रसिक दवे पिछले 15 दिनों से अस्पताल में एडमिट थे.
ये भी पढ़ें: 'क्योंकि सास भी..' फेम Ketki Dave के पति का निधन, 2 साल से इस बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर
केतकी और रसिक की शादी को करीब 40 साल हो चुके थे. दोनों साल 2006 में डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए' में साथ दिखे थे. उनके दो बच्चे हैं बेटी रिद्धि दवे जो एक एक्ट्रेस हैं और बेटा अभिषेक दवे.
केतकी गुजराती फिल्मों की बड़ी कलाकार है. हालांकि वो हिंदी फिल्म आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया', 'मनी है तो हनी है' और 'कल हो ना हो' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Ketki Dave ने पति के निधन के बाद फिर शुरू किया काम, बताया किस तरह से जुटाई हिम्मत