डीएनए हिंदी: KBC 14: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के मशहूर रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) की शानदार शुरुआत हो चुकी है. हर बार की तरह इस बार भी बिग बी के शो में अलग-अलग प्रांतों के कंटेस्टेंट हिस्सा ले रहे हैं. इस बार गुजरात राजकोट के हार्दिक जोशी (Hardik Joshi) को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतने के बाद हॉट सीट पर बैठे. मगर जिस अंदाज में उन्होंने शो में अपनी एंट्री मारी वह काफी फिल्मी था. हार्दिक जोशी एक पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रोफेसर हैं. वह बच्चों को पढ़ाने के साथ गाना गाने के भी काफी शौकीन हैं. हॉट सीट पर बैठने के दौरान उन्होंने गाना गाकर अपनी खुशी जाहिर की. मगर उनकी खुशी ज्यादा देर की मेहमान नहीं थी.

पेशे से प्रोफेसर हार्दिक ने गेम शो में पहला पड़ाव तो पार कर लिया मगर जैसे ही वह दूसरे पड़ाव की तरफ बढ़े तो 80 हजार के सवाल पर उन्होंने लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. पहले पड़ाव के दौरान प्रोफेसर एक लाइफ लाइन का इस्तेमाल कर चुके थे. 80 हजार का जो सवाल हार्दिक से पूछा गया था,  वह था -  इनमें से किस शैली में प्रकाशित पुस्तकों को गोल्ड डैगर नामक एक वर्षीय पुरस्कार दिया जाता है? इस सवाल के जवाब के लिए हार्दिक को चार ऑप्शन दिए गए थे- रोमांस, विज्ञान उपन्यास, अपराध उपन्यास और यात्रा.

ये भी पढे़ं - KBC 14 Update: Amitabh Bachchan से आकर 10 रुपए मांगने लगा ये कंटेस्टेंट, महानायक के उड़े होश

इस सवाल के सही उत्तर के लिए हार्दिक ने फोन ऑफ फ्रेंड लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. हालांकि, जिस फ्रेंड को हार्दिक ने कॉल किया वह इस सवाल का उत्तर देने में असमर्थ थे. जिसके बाद हार्दिक ने अपनी आखिरी लाइफ लाइन 50-50 का इस्तेमाल किया जिसके बाद कंप्यूटर की तरफ से दो गलत जवाब हटा दिया गया. ऑप्शन में बचा था - अपराध उपन्यास और यात्रा.

ये भी पढ़ें - Amitabh Bachchan को 80 साल की उम्र में लगता है इस बात का डर, कांपने लगते हैं हाथ-पांव

अमिताभ बच्चन के गेम शो में हार्दिक ने दुर्भाग्य से गलत ऑप्शन - यात्रा का चुनाव किया. जो एक गलत जवाब था. हार्दिक इस तरह 40 से सीधे 10 हजार पर आ गए. अमिताभ बच्चन जब इस सवाल के उत्तर का विवरण दे रहे थे तो उन्होंने कहा कि डैगर शब्द का मतलब ही चाकू होता है. जिससे समझ लेना चाहिए कि आप सवाल अपराध से जुड़ा हुआ है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
KBC 14: Professor who entered film style could not answer this question even after two lifelines
Short Title
फिल्मी अंदाज में एंट्री करने वाले प्रोफेसर, इस सवाल का नहीं दे पाए जवाब
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hardik Joshi and Amitabh Bachchan : हार्दिक जोशी और अमिताभ बच्चन
Caption

Hardik Joshi and Amitabh Bachchan : हार्दिक जोशी और अमिताभ बच्चन

Date updated
Date published
Home Title

फिल्मी अंदाज में एंट्री करने वाले प्रोफेसर, दो लाइफलाइन के बाद भी नहीं दे पाए इस सवाल का जवाब