डीएनए हिंदी: KBC 14: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का सीजन 14 आए दिन अपने कंटेस्टेंट्स को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. शो पर दिलचस्प खिलाड़ी पहुंचते हैं जो गेम खेलने के साथ-साथ होस्ट से मजेदार बातें भी करते दिखाई दे जाते हैं. केबीसी 14 (KBC 14) के आज के एपिसोड की शुरुआत बीते कल की रोल ओवर कंटेस्टेंट कोमल गुप्ता से हुई. उन्होंने बताया कि वो वेट लिफ्टिंग करती हैं और नेशनल खेलते हुए वो सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल भी जीत चुकी हैं. उन्होंने अमिताभ के साथ वेट लिफ्टिंग से जुड़े कई किस्से भी शेयर किए.
कोमल ने 11 साल की उम्र से वेट लिफ्टिंग कर रही हैं. कोमल के पिता ने बताया कि वो घर की कई चीजें तोड़ देती थीं इसलिए उन्हें लगा कि अपनी बेटी को वेट लिफ्टिंग में डालना चाहिए. कोमल अपने घर की चीजें तोड़-फोड़ करती रहती हैं. इसके बाद अमिताभ बच्चन उनकी ताकत देखने के लिए कोमल से हाथ मिलाने पहुंचे और तिलमिलाकर चिल्ला पड़े और हाथ सहलाते हुए अपनी सीट पर लौट आए.
ये भी पढ़ें- KBC 14: पिता की तरह कवि क्यों नहीं बने Amitabh Bachchan? नहीं जानते तो सुन लीजिए जवाब
केबीसी में कोमल से पूछे गए सवाल- (KBC 14 Question)
सवाल- इनमें से कौन सी गतिविधि हिंदी मुहावरे बत्तीसी दिखाना से संबंधित है?
जवाब- हंसना
सवाल- इनमें से किस जानवर को भारत में आमतौर पर उसके दूध के लिए नहीं पाला जाता है?
इस सवाल के साथ एक तस्वीर दिखाई गई.
जवाब- इमेज ऑप्शन डी (हिरन)
#KomalGupta ji weightlifting karte hue machati hain bawaal, lekin kya hot seat par dikha paayengi wo apne gyaan ka kamaal?
— sonytv (@SonyTV) September 1, 2022
Dekhiye #KaunBanegaCrorepati, aaj raat 9 baje, sirf Sony par#KBC2022@SrBachchan pic.twitter.com/8aHZw08fCd
सवाल- साइन, कोसाइन और टैंजेट मुख्यत: इनमें से किस फील्ड में उपयोग किए जाते हैं?
जवाब- त्रिकोणमिति
सवाल- बेंच प्रेस व्यायाम में इनमें से किस बॉडी पार्ट की कसरत दूसरों की तुलना में अधिक होती है?
जवाब- छाती
सवाल- इनमें से कौन क्राइम पेट्रोल शो के नियमित होस्ट रह चुके हैं?
जवाब- अनूप सोनी
सवाल- किसका सेवन करने पर भगवान शिव का गला नीला हो गया और उन्हें नीलकंठ नाम प्राप्त हुआ?
जवाब- विष
ये भी पढ़ें- KBC 14: डाक टिकट से जुड़े 1 करोड़ के सवाल पर गेम छोड़ गईं कंटेस्टेंट, आपको पता है जवाब?
सवाल- इनमें से कौन सी अभिनेत्री कैन फिल्म समारोह में जूरी की एक सदस्य भी रह चुकी हैं?
जवाब- दीपिका पादुकोण
सवाल- छत्तीसगणढ़ भारत में इनमें से किसके सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है?
जवाब- कोयला
सवाल- इनमें से किस खिलाड़ी को 2022 में राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया?
जवाब- पीटी ऊषा
सवाल- भारत की किस राज्य राजधानी का नाम अतरौली शहर के साथ जोड़ने से एक हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत घराने का नाम बनता है?
जवाब- जयपुर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
KBC 14: इस कंटेस्टेंट से हाथ मिलाकर दर्द से चीख पड़े Amitabh Bachchan, जानें क्या है मामला